बारिश से धुले टेस्ट मैच से निकला था पहला वनडे मैच

कल भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवेरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सन्यास की घोषणा की तो झारखण्ड के साथ-साथ पूरे देश और देश के बाहर उनके करोड़ो चाहने वालों को दुखद आश्चर्य हुआ. भारतीय टीम ने धोनी के कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच जीते है. उसी की ही कप्तानी में विश्व कप, टी-२० विश्व कप और चैंपियंस ट्राफी भी जीती. बल्लेबाज़ और विकेट कीपर के रूप में भी धोनी से खूब इज्जत बटोरी. धोनी ने भारतीय क्रिकेट में जो योगदान दिया है उसके लिए उनको दिल से धन्यवाद्. लेकिन हम आज बात करने वाले है, दुनिया के पहले अन्तराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैच के बारे में.

आज के ही दिन सन 1971 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था. लेकिन यह मैच कोई नियमित एक दिवसीय मैच नहीं था ना ही पहले से इसकी कोई तैयारी की गयी थी. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला चल रहा था. तीसरे टेस्ट मैच के पहले तीन दिन भारी बारिश के कारण एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी. अंपायर ने इस मैच को बिना किसी परिणाम के छोड़ देने का फैसला किया लेकिन इससे ऑस्ट्रेलिया बोर्ड को काफी नुक्सान उठाना पड़ता. बोर्ड को नुकसान से बचने के लिए उन्होंने 40 ओवेरों का एक दिवसीय मैच करने का फैसला किया. मैच देखने आये 46 हजार दर्शकों की भीड़ ने सीमित ओवेरों के प्रारूप के लोकप्रियता की भविष्यवाणी कर दी थी. यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से जीता था और हर ओवर में आठ गेंदे फेंकी गयी थी. इसके बाद से एक दिवसीय मैचों की धूम मच गयी.

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *