झारखंड सरकार सिर्फ लूट खसोट में व्यस्त है-गिरधारी


प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार कार्यकर्ता जोड़ेगी लोजपा (आर)

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) झारखंड के सभी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में देंगी प्रत्याशी

दुमका:लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष गिरधारी झा के अध्यक्षता में दुमका परिसदन में हुई। संथाल परगना प्रभारी मनोज राय ,प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन राय ,प्रदेश महासचिव हेमंत श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव चंद्रशेखर राय, प्रदेश सचिव मोहन साह ,पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ,नगर अध्यक्ष कृष्णा झा सहित सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र प्रधान के दिशा अनुसार जिला कमेटी का विस्तार किया गया ।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। 14 मार्च को नई दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पूरे भारतवर्ष में निर्देश मिला है कि अभी से लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता जुट जाएं एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा में 10,000 कार्यकर्ता जोड़ने का कार्य पार्टी करेंगी ।लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) झारखंड के सभी लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशी देंगी ।लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के विचारों से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में से कुणाल मरांडी, पवन मरांडी ,कैलाश शर्मा, गौतम कुमार साह, पवन गुप्ता ,अनिल कुमार ,उत्तम कुमार साह ,संजीव कुमार , उदय कुमार आदि लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। लोक जनशक्ति पार्टी(आर) झारखंड सरकार के क्रियाकलापों के चलते लोजपा (आर) सभी प्रखंड एवं जिला में आंदोलन करेगी एवं हेमंत सरकार का पोल खुलेगी। जिला अध्यक्ष गिरधारी झा ने कहा झारखंड सरकार झारखंड के सभी आम नागरिकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ।झारखंड सरकार सिर्फ लूट खसोट में व्यस्त है । झारखंड को खोखला बना दिया है। झारखंड के युवा एवं विकास से कोई मतलब नहीं है ।इस बैठक में बाबू झा, पवन गुप्ता, कृष्णा झा ,शिवकुमार, प्रीतम कुमार,दीनू बनर्जी, सत्य प्रकाश आनंद, देवघर जिला महिला जिला अध्यक्ष शंकरी पासवान, अजय शर्मा, मुकेश यादव, लखन ठाकुर आदि मौजूद थे.

Post Author: Sikander Kumar

Sikander is a journalist, hails from Dumka. He holds a P.HD in Journalism & Mass Communication, with 15 years of experience in this field. mob no -9955599136

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *