दुमका:होली के अवसर पर 24 मार्च को दुमका डायरीज की ओर से स्थानीय गांधी मैदान में रंग दे दुमका सीजन- 2 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मेजबानी जियाकांत गुप्ता कर रहे है। प्रेस वार्ता में गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण टोमाटिना थीम’ जहाँ जीवत लाल रंग की दुनिया में लोगों को डूबने के लिए विवश कर देगा। यहाँ प्रतिभागी एक दूसरे पर रसदार टमाटर फैकते हैं। वहीं डीजे अंकिता, श्रेया और खुशी और आर जे रागिनी के द्वारा पेश की जानेवाली नॉन-स्टॉप भारतीय संगीत, बॉलीवुड हिट, हिप-हॉप और पंजाबी धुनी के मिश्रण वाले लाइव डीजे के साथ धड़कने लोगों को पूरे दिन एक अलग रोमांच देगी। साथ ही असीमित जैविक रगों के बीच खुली हवा में रैन डांस रगों से सराबोर कर देगी। इसके साथ ही डेडीकेटेड फूड कोर्ट, गेम्स, सेल्फी पॉइंट्स, ठंडई के साथ फ्री पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।इस भव्य एवं आकर्षण आयोजन की अविस्मरणीय बनाने के लिए सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था की गयी है जहाँ हमारे बाउंसर और स्वयं सेवकों की मौजूदगी के साथ पूरे कार्यक्रम पर सी सी टी भी से नजर रखी जाएगी।