षडयंत्र के तहत मुझे और मेरे पिताजी और मेरा छोटा भाई को केस मुकदमें में फंसाने का प्रयास शुरू


पाकुड़:आजसू नेता अजहर इस्लाम ने कहा कि राजनीतिक विरासत के बाहर का व्यक्ति जब राजनीति में कदम रखता है तो राजनीति की अवैध कमाई खाने वालों को परेशानी होने लगती है. एक षडयंत्र के तहत मुझे और मेरे पिताजी और मेरा छोटा भाई को केस मुकदमें में फंसाने का प्रयास शुरू हो गया है.राजनीति की अवैध कमाई खाने वाले जान लें कि मेरे जनसंपर्क कार्यक्रम में उमड़ने वाली भीड़ आपके इन गीदड़ भभकी से डरने वाली नहीं है और ना हमारे कार्यकर्ता ही पीछे हटने वाले हैं. लड़ना ही है तो राजनीति के मैदान में लड़ाई करिए फिर पता चल जायेगा कि किसकी क्या हैसियत है.रही बात केनरा बैंक में हुई मारपीट की तो पहले पता कर लीजिए कि अफजल मुखिया को सेलिम और दफादर क्यों मार रहे थे, क्यों उन्होंने महिलाओं को पंचायती से मिले पैसे को देने से इंकार किया, क्यों उन महिलाओं से बदतमीजी की. रही बात मेरी तो जाकर आप धूलियान के लोगों से पता कीजिए कि मैं कल वहां क्या करने गया था. फिर आगे बात करते हैं।

पाकुड़ से विनोद कुमार की रिपोर्ट

Post Author: Sikander Kumar

Sikander is a journalist, hails from Dumka. He holds a P.HD in Journalism & Mass Communication, with 15 years of experience in this field. mob no -9955599136

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *