उपायुक्त ने किया पहाड़िया सुविधा केन्द्र का उद्घाटन कहा, पहाड़िया समाज का विकास अवश्य होगा

दुमका पहाड़िया समाज के कल्याण के लिए सिंगल विन्डो की शुरूआत हुई। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय के द्वितीय तल में पहाड़िया सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया। उपायुक्त के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में पहाड़िया युवा समाहरणालय में एकत्र हुये। उपायुक्त ने इन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि पहाड़िया समाज का विकास अवष्य होगा। किसी भी हालत में रूकेगा नहीं। उपायुक्त ने पहाड़िया युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके विकास के लिए कृतसंकल्प है। राज्य स्तर पर जनजातीय आरक्षण में 2 प्रतिषत आरक्षण आदिम जनजाति के लिए किया गया है ताकि विकास की राह में आपकी भागीदारी सुनिष्चित हो सके।उपायुक्त ने कहा कि पहाड़िया सुविधा केन्द्र युवाओं को फार्म भरने से लेकर प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य प्रषिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायेगा। उपायुक्त ने कहा कि यह अवसर है कि आप मेहनत करें और अपना रोजगार अवष्य प्राप्त करें। पहाड़िया जनजाति के लिए दुमका के राजकीय पुस्तकालय की सदस्यता निःषुल्क रहेगी। यहाँ उपलब्ध पत्र पत्रिकाओं और समाचार पत्रों का लाभ उठा सकते हैं। उपायुक्त ने इस अवसर पर यह भी कहा कि अनुशासन को सर्वोपरि महत्व दें और अपनी उर्जा पढ़ाई में लगायें। इसे व्यर्थ ना गवायें। पहाड़िया युवाओं ने कहा कि पहली बार हमें शासन और प्रशासन ने इतना मान दिया है। आसनबनी की नीतु कुमारी ने बहुत प्रभावकारी शब्दों में उपायुक्त से कहा कि पहाड़िया आपके विष्वास की लाज रखेंगे – हम पढ़ेंगे और अपना रोजगार प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर आईटीडीए के प्रोजेक्ट निदेशक सह जिला पहाड़िया कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार ने भी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, आईटीडीए प्रोजेक्ट निदेषक मनोज कुमार, उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, मनोज सिंह पहाड़िया, वसंत सिंह पहाड़िया, दामोदर गिरि, कन्हाई देहरी, आदि के साथ-साथ सैकड़ों पहाड़िया युवा युवती उपस्थित थे।

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *