भागलपुर-दुमका के बीच दौड़ी नई ट्रेन

संताल परगना में खासकर दुमका जिले के लिए रेल मंत्रालय ने बुधवार को खुशियों की सौगात दी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन से दोपहर 3.34 बजे भागलपुर-दुमका 53441/53442 पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना किया।

हंसडीहा स्टेशन पर भी एक समारोह में वीडियो संवाद के जरिए पहले रेल मंत्री ने नई ट्रेन का शुभारंभ किया। इसके बाद हंसडीहा में सांसद निशिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, राज्य की कल्याण मंत्री लुइस मरांडी, गोड्डा विधायक अमित मंडल व देवघर विधायक नारायण दास और मालदा डिवीजन के डीआरएम मोहित सिन्हा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा ट्रेन को हंसडीहा से दुमका के लिए रवाना किया।

fb_img_1475073995073

भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन को दुमका पहली बार लेकर जानेवालों में सहायक लोको पायलट वीसी मिश्रा, गार्ड संजय व संतोष कुमार समेत कई रेलकर्मी शामिल थे।

हंसडीहा में हजारों की संख्या में ग्रामीण इस महत्वपूर्ण पल को देखने के लिए घंटों स्टेशन परिसर में बैठे थे। दुमका से भागलपुर तक का किराया तीस रुपये रखा गया है।

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *