अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगे- बालेश्वर सिंह

दुमका।
प्रमंडलस्तरीय खनन की समीक्षा करते हुये आयुक्त ने कहा संताल परगना में अवैध खनन पर रोक लगायें। साथ ही वाहनों का अवैध परिचालन भी नहीें हो। सभी जिला खनन पदाधिकारी नियमित रुप से पर्यवेक्षण कर यह सुनिष्चित करें कि कोयला और बालू का अवैध उत्खनन या उठाव ना हो। प्रत्येक वाहन के पास चालान हो। यह ध्यान रखें कि सरकार द्वारा निर्धारित राजस्व का लक्ष्य पूरा हो। वर्तमान में लक्ष्य के विरुद्ध 26.98 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति हुई है। मार्च 2017 तक लक्ष्य शत प्रतिशत होने का आवष्वासन अधिकारियों ने दिया।बैठक में आयुक्त संताल परगना बालेश्वर सिंह, उप निदेशक खनन अषोक कुमार रजक, उप निदेषक जनसंपर्क अजय नाथ झा, जिला खनन पदाधिकारी जामताड़ा भोला हरिजन, सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा, सहायक खनन पदाधिकारी बाबू लाल रजक, सहायक खनन पदाधिकारी गोड्डा राम नाथ राय, जिला खनन पदाधिकारी साहेबगंज फेकू राम उपस्थित थे।

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *