असलम परवेज बने युवा राजद जिलाध्यक्ष

दुमका। युवा राष्ट्रीय जनता दल की बैठक राजद जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में  उपस्थित झारखण्ड प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा है संगठन को मजबूत और धारदार बनाने के लिए युवाओं की फौज खड़ी करने के उद्देश्य से संथाल परगना के चार दिवसीय में निकले है। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व गौतम सागर राणा के नेतृत्व में राजद एक बार फिर गरीब गुरबों की आवाज बनकर झारखण्ड में उभरेगी। उन्होंने कहा तेजस्वी व तेजप्रताप जैसे युवा नेतृत्व के कारण युवाओं का झुकाव राजद की ओर है। कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव के पर सर्वसम्मति से असलम परवेज उर्फ़ रिंकू को युवा राजद जिलाध्यक्ष मनोनयन की घोषणा किया गया। राजद जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव ने असलम को बधाई देते हुए कहा की इनके मनोनयन से राजद ससक्त संगठन बनकर उभरेगा। बैठक में अधिवक्ता लक्ष्मण पासवान, राधा हरिजन, असलम परवेज, हरि मंडल, महमूद , प्रदीप मंडल, जीतेश कुमार दास, सुबोध यादव, अयनुल हक़, नागेंद्र यादव, राजेश रंजन यादव, ललित यादव, दिनेश कुमार मिश्र, आसीन किस्कु, दिलीप कुमार मिर्धा, ऍम उरांव, निरंजन यादव,जाहिद अंसारी, साजिद अंसारी,  महताव सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे।

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *