झारखण्ड में सत्ता पर पहला अधिकार आदिवासियों–मूलवासियों का होना चाहिए-नीतीश कुमार

दुमका। झारखण्ड विकास मोर्चा द्वारा आयोजित दो दिवसीय महाधरना को दुमका के गाँधी मैदान में संबोधित करते हुए जदयू के सुप्रीमो व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  कहा कि झारखण्ड में पहला अधिकार आदिवासी-मूलवासी का है.यदि यहाँ बाहर के लोग सत्ता पर काबिज हो गए हैं तो उससे झारखण्ड के निर्माण का कोई फायदा नहीं होगा। नीतीश ने झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की प्रसंशा करते हुए कहा कि उनकी नजर में बाबूलाल ही एकमात्र ऐसे आदिवासी नेता है जो झारखण्ड का नेतृत्व कर सकते है। भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा यदि यह सरकार जमीन के लिए आदिवसियों- किसानों पर गोलियां चलायेगी तो आने वाले चुनाव में उनकी जमीन झारखण्ड से खिसक जायेगी.नीतीश ने कहा की मैं किसी का विरोधी नहीं हूँ. यहाँ जो लोग आकर बसे हैं मैं उनका भी समर्थन करता हूँ, किन्तु झारखण्ड में सत्ता पर पहला अधिकार आदिवासियों –मूलवासियों का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे हर कीमत पर सीएनटी व एसपीटी एक्ट्स में  किसी भी प्रकार का बदलाव का पुरजोर विरोध करते हैं। आदिवासी समाज ही जानते हैं की जल, जंगल और जमीन की रक्षा कैसे की जाती है. जब उन्हें उजाड़ कर किसी कॉरपोरेट घराना को बसाया जायेगा तो फिर झारखण्ड बनाने का औचित्य ही क्या था।नीतीश ने कहा  की अगले चुनाव में बाबूलाल मरांडी की सरकार बनेगी और उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) बाबूलाल के मार्गदर्शन में झारखण्ड में काम करेगी। नीतीश ने आरोप लगाया कि झारखण्ड को  दिल्ली में बैठे लोग चला रहे है.रघुवर दास का  नाम लिए उन्होंने कहा की वे होशियार आदमी थे जो उन्होंने दिल्ली में अपनी गोटी सेट कर झारखण्ड में सत्ता को हथिया लिया। नीतीश ने कहा झारखण्ड का चेहरा बाहर से आये लोगों के द्वारा बदला नहीं जा सकता है।चंद औद्योगिक घराना इसे नहीं बदल सकते. आदिवासी यहाँ के पहली पीढी के हैं उन्हें चुनौती नहीं दिया जा सकता है।उन्होंने कहा की उनका बाबूलाल के मुद्दों को पूरा समर्थन है.झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल  मरांडी ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार को अगला प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को उखाड़ फैकने में नीतीश का पूरा समर्थन करेगी।

बाबूलाल ने कहा कि सरकार ने जमीन को तो गैर कानूनी तरीके से किसानों से हथियाना चाह ही रही है साथ ही बेगुनाहों के ऊपर गोलियां भी चलायी जा रही हैं।झारखण्ड के लोग इसे कभी बर्दास्त नहीं करेंगे। हमारी पार्टी का आन्दोलन जारी रहेगा।मौके पर  बिहार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार,जय कुमार,जदयू से राज्य सभा सांसद हरिवंश,बांका विधायक गिरधारी यादव,पूर्व मंत्री बंधू  तिर्की,जलेश्वर महतो,डॉ सबा अहमद,सुधा चौधरी,विधायक प्रदीप यादव,मिस्त्री सोरेन,देवेन्द्र कुंवर, कार्यसमिति के सदस्य पिंटू अग्रवाल, बिनोद शर्मा, दुमका जिला के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बिट्टू, पूर्व जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन, जदयू जिलाअध्यक्ष रंजीत जायसवाल,महिला मोर्चा की सचिव मार्था,प्रो अंजुला मुर्मू सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *