दुमका ।
प्रभारी एसपी शैलेन्द्र बर्णवाल ने जनता दरबार लगा कहा बेफिक्र होकर रहे, किसी भी परेशानी की स्थिति में पुलिस को सूचित करें। पुलिस को अपना सहयोगी समझे, क्षेत्र में भय का माहौल न बने इसको लेकर अधिनस्थ पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया। शुक्रवार को शिकारीपाड़ा में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बैठक कर दिया एक नया संदेश क्षेत्र से अशिक्षा को दूर करने एवं पुलिस व प्रशासन के बीच की खाई को कैसे मिटाना है इस पर विशेष कार्यशाला हुई ।गौरतलब है कि पुलिस कप्तान बतौर जैप 6 जमशेदपुर के कमांडेंट रहते नक्सल प्रभावित क्षेत्र घाटशिला अनुमंडल में उम्मीद की वो किरण जगा रखा है जिसे पूरे राज्य में खूब सराहना मिल रही है इसी कड़ी को दुमका जिले का कमान मिलते ही श्री बर्णवाल आगे बढ़ाने में जुट गए हैं। आज की बैठक में ग्रामीणों ने उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिलाया , वही एसपी ने पर्सनल मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा चौबीसों घंटे इस नंबर पर किसी भी प्रकार की परेशानी की सूचना दे त्वरित कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आयोजित करने एवं जनता को सीधे संवाद से जोड़ने का कार्यक्रम लगातार चलाया जाएगा जिससे क्षेत्र की जनता खुद को सहज महसूस कर सके। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही दुमका जिले में सुशाशन की बीनई बहार आने वाली है।