इस्पात नगरी बोकारो को जल्द मिलेगा दूसरा रेलवे स्टेशन

आदरा रेलवे डिवीज़न ने बोकारो के सेक्टर 9 के पास इस्पात नगर स्टेशन के निर्माण और विकास का कार्य आरम्भ कर दिया है. बहुत जल्द इस स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ियों के रुकने की व्यवस्था होगी. फिलहाल अभी इस्पात नगर स्टेशन रेललाइन पर सिर्फ मालगाड़ियाँ ही चलती है. इस स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ियों के चलने से भोजुडीह-आदरा और हावड़ा मार्ग के यात्रिओं को काफी सुविधा मिलेगी. अभी बोकारो का एकमात्र रेलवे स्टेशन स्टील सिटी स्टेशन है जो मुख्य शहर से 9 किमी दूर है. रेलवे के अधिकारिओं का कहना है कि शहर की बढ़ती जरूरतों को देखकर इस 20 साल पुराने इस्पात नगर स्टेशन को यात्री गाड़ियों के लिए खोलने का फैसला लिया गया है.

नई लाइन के खुलने से हावड़ा मार्ग की लोकल ट्रेनों को इस्पात नगर स्टेशन से मोड़ा जा सकता है. लेकिन अभी यह लाइन मालगाड़ियों के लिए बनाया गया है जिसको यात्री गाड़ियों के लिए विकसित करने की जरूरत है.

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *