समाज कल्याण मंत्री ने विद्युत एवं पेयजल विभाग के पदाधिकारियों को लगाई फटकार

दुमका। सर्किट हाउस दुमका में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने विद्युत एवं पेयजल विभाग के  पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में बिजली विभाग के पदाधिकारियो को फटकार लगाते हुए कहा की उदासीनता बर्दास्त नही की जाएगी । जल्द से जल्द सुचारू रूप से बिजली बहाल किया जाय । सभी पदाधिकारियों को दूरभाष को सुचारू रूप से चालू रखने को निर्देश दिया । मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष  अमिता रक्षित के द्वारा शहरी पेयजलापूर्ति में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। इस मामलो को कल्याण  मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए उक्त योजना के लिए उसे मसलिया फीडर से जोड़ कर अलग कर दुरुस्त करने को कहा गया । और पेयजल सुचारू रूप से चालु करे ताकि जनता को कोई परेशानी ना हो। पदाधिकारियो द्वारा ग्रामीण पेयजलापूर्ति में लापरवाही करने के कारण मंत्री  ने पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई ।   मंत्री ने पदाधिकारियो से कहा की गलत रिपोर्ट और बहना करने से बाज आए नहीं तो कड़ी कारवाई की जायेगी। मौके पर विद्युत विभाग के महाप्रबंधक एवं पेयजल के पदाधिकारी आदि मौजूद थे। उक्त बैठक में बिजली की ख़राब व्यवस्था पर जीएम ने जेइ दुर्गा और एई संशाद आलम को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन दोनों के द्वारा उनका भी कॉल पिक नही किया जाता तथा आदेश का अवहेलना किया जाता है जिस वजह से उनको सो कोज भी किया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *