उपराजधानी में भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

दुमका। जिला पुलिस बल और एसएसबी दल के संयुक्त नेतृत्व में सघन छापेमारी कर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुण्डापहाड़ी गांव से भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य नक्सली दीपक सिंह उर्फ काया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई एसपी मयूर पटेल के गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है। गिरफ्तार नक्सली दीपक सिंह कुख्यात महिला नक्सली सदस्य पीसी दी का सगा भतीजा है। इसकी जानकारी डीएसपी वन अशोक कुमार सिंह ने रविवार को  प्रेसवार्ता में  दी। उन्होंने बताया कि दुमका जिले के विभिन्न थानों में हार्डकोर नक्सली दीपक सिंह उर्फ काया के ऊपर छह कांड अंकित है। इसमें मुख्य रूप से 2014 में रामगढ थाना क्षेत्र में प्रवीर दा के गिरफ्तारी के विरोध में बीएसएनएल टावर को आग हवाले करना, 25 अक्टूबर 2014 को काठीकुंड थाना क्षेत्र के सरूवापानी में पुलिस पर फायरिंग करने, 21 नवम्बर 2014 को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के समय पुलिस पार्टी पर हमला करने, सात सितंबर 2014 को गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जीतपुर कोल ब्लॉक कोयला कंपनी के जांच दलों के लोगों पर हमला करने एवं वाहनों को क्षतिग्रस्त करने, गोपीकांदर थाना क्षेत्र के ही रोड निर्माण कंपनी राजा कंट्रक्शन के मैनेजर को बंधक बना मारपीट करने एवं वाहनों को आग के हवाले करने आदि घटना में संलिप्त है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी नक्सली 2014 से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय है। आरोपी इन सभी छह घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है। गिरफ्तार नक्सली के पैतृक आवास कुंडापहाड़ी गांव में परिजनों से मिलने जाने वाला है। इसकी सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर उसे छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि  महुआगरी में  बुआ पीसी दी एवं एरिया कमांडर विजय दा से उसने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। वह नक्सली दस्ते में वर्ष 2014 में शामिल हुआ था।

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *