दुमका। जिला पुलिस बल और एसएसबी दल के संयुक्त नेतृत्व में सघन छापेमारी कर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुण्डापहाड़ी गांव से भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य नक्सली दीपक सिंह उर्फ काया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई एसपी मयूर पटेल के गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है। गिरफ्तार नक्सली दीपक सिंह कुख्यात महिला नक्सली सदस्य पीसी दी का सगा भतीजा है। इसकी जानकारी डीएसपी वन अशोक कुमार सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि दुमका जिले के विभिन्न थानों में हार्डकोर नक्सली दीपक सिंह उर्फ काया के ऊपर छह कांड अंकित है। इसमें मुख्य रूप से 2014 में रामगढ थाना क्षेत्र में प्रवीर दा के गिरफ्तारी के विरोध में बीएसएनएल टावर को आग हवाले करना, 25 अक्टूबर 2014 को काठीकुंड थाना क्षेत्र के सरूवापानी में पुलिस पर फायरिंग करने, 21 नवम्बर 2014 को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के समय पुलिस पार्टी पर हमला करने, सात सितंबर 2014 को गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जीतपुर कोल ब्लॉक कोयला कंपनी के जांच दलों के लोगों पर हमला करने एवं वाहनों को क्षतिग्रस्त करने, गोपीकांदर थाना क्षेत्र के ही रोड निर्माण कंपनी राजा कंट्रक्शन के मैनेजर को बंधक बना मारपीट करने एवं वाहनों को आग के हवाले करने आदि घटना में संलिप्त है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी नक्सली 2014 से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय है। आरोपी इन सभी छह घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है। गिरफ्तार नक्सली के पैतृक आवास कुंडापहाड़ी गांव में परिजनों से मिलने जाने वाला है। इसकी सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर उसे छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि महुआगरी में बुआ पीसी दी एवं एरिया कमांडर विजय दा से उसने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। वह नक्सली दस्ते में वर्ष 2014 में शामिल हुआ था।
Related Posts '
12 NOV
ईडी की टीम ने पाकुड़ में किया रेड, बांग्लादेशी फर्जी कागजात मामले की कर रही जांच
पाकुड़। ईडी की टीम अहले सुबह मंगलवार को पाकुड़ में...
20 OCT
झामुमो और भाजपा से झारखंड की जनता ऊब चुकी है- सूर्य सिंह बेसरा
तीसरे विकल्प के रूप में 'जनमत' के तहत प्रत्याशियों की...
02 OCT
बाबुधन मुर्मू ने पहाड़िया बच्चों को शिक्षण सामग्री देकर किया सम्मानित
पाकुड़: पहाड़िया बच्चों ने दिखाई अद्भुत चित्रकला की...
02 OCT
गांधी जयंती पर राजबांध में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन,अटुल चेंगाडांगा ने मारी बाजी
समाजसेवी अजहर व मजहर ने विजेता टीमों को किया...
02 OCT
तीन दिवसीय फुटबॉल मैच में शाम परगना एभेन गांवता क्लब 3 गोल से विजयी
पाकुड़: अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कोलाझोर गांव के...