दुमका। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गई। वहीं परिवार के तीन अन्य सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों का इलाज दुमका के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मरने वालों में तीन बच्चे और उसके पिता बासुकीनाथ डे शामिल हैं।अस्पताल के आईसीयू में बासुकीनाथ डे की मां, पत्नी और एक बच्चे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस का मानना है कि जहर खाने से इनकी मौत हो गई है। पुलिस सुसाइड और साजिश की आंशका पर आगे के मामले की जांच कर रही है।
एक ही परिवार के चार की मौत बना रहस्य
दुमका। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरभंगा पंचायत सीतपहड़ी गांव के एक ही परिवार के चार व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। वहीं अन्य तीन सदस्यों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूत्रों के अनुसार भोजन से मौत होने की बात सामने आ रही है। मृतक परिवार का मुखिया बासुकीनाथ दे (40) है। दो पुत्री जियामुनी दे (12), ललिता दे (10) एवं आठ वर्षीय पुत्र जियाराम दे शामिल है। गंभीर अवस्था में पत्नी रिंकू देवी, माता राजबाला दासी एवं छह वर्षीय पुत्र मुकुल दे इलाजरत है।
तीन की हालत गंभीर
मुकुल दे खतरे से बाहर है। पत्नी रिंकू देवी एवं माता राजबाला दासी आईसीयू में इलाजरत है। जिसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो देर सुबह आठ बजे तक नहीं जगने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।इधर मामले में अस्पताल उपाधीक्षक दिलीप कुमार केशरी ने बताया कि चार की मौत अस्पताल पहुंचने से पूर्व हो चुकी थी। छह वर्षीय बालक की स्थिति ठीक है। बेहतर उपचार के लिए बाहर भेजा जाएगाइधर ग्रामीणों ने बताया कि परिवार का मुखिया गांव-गांव घूमकर बर्तन बेचने कर जीवन यापन करता था। स्थानीय लोगों में चचरे भाई विनय दे ने बताया कि देर रात शोर सुन पूछा तो गाय को बच्चा देने की बात कही थी। सुबह पड़ोस में रह रही बच्ची निभा बच्चों को कोचिंग ले जाने को दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर आस-पास के लोगों को सूचना दी।
स्थानीय लोगों ने की मदद
लोगो ने दरवाजा जबरन तोड़ देखा तो सभी गंभीर नजर आये। इसकी सूचना मुखिया सरोजनी हांसदा सहित ग्रामसमिति सदस्यों को दी। बाद में पुलिस पब्लिक समिति सदस्य एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए भेजा गया।घटना की सूचना मिलते ही एसपी मयूर पटेल, डीडीसी शशिरंजन कुमार, एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी वन अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, सीओ सागरी बराल सहित नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित भी सदर अस्पताल में देखने पहुंचे।
खाने की शेष बची सामग्री को किया जब्त
उसके बाद मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के मुड़भंगा पंचायत के सीतपहाड़ी गांव पहुंचे। घटना स्थल पर बरामद खाने की शेष बची सामग्री को जब्त कर फॉरेंसिक जांच को रांची भेज दिया गया है।
मामले में एसपी मयूर पटेल ने बताया कि जांच सभी बिंदुओं पर चल रही है। खाने की सामग्री को फॉरेंसिक जांच को भेजा जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार बहुत मिलनसार परिवार था। मौत के कारणों का रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए है। प्रशासन की पूरी टीम मामले की जांच में जुटा है।