26 साल के इतिहास में पहली बार विवि का सेशन नियमित हो सका है – कुलपति

Prof. Manoranjan Prasad Sinha

दुमका। सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने  कहा कि नए सेशन से कॉलेजों में मास्टर रुटीन लागू किया जाएगा। विवि में अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर झारखंड देखो से  कुलपति  ने कहा कि सिदो-कान्हु मुर्मू विवि की तरक्की के लिए गंभीरता से प्रयास हो रहा है। बीते एक साल में विवि का शैक्षणिक माहौल तेजी से बदला है। कहा कि 26 साल के इतिहास में पहली बार विवि का सेशन नियमित हो सका है। परीक्षाफल सफल पर घोषित हो रहे हैं जिससे छात्रों को काफी राहत मिली है। कहा कि यह बदलाव का ही नतीजा है कि अब छात्रों की संख्या के साथ उपस्थिति भी बढ़ी है। एक सवाल पर कुलपति ने कहा कि एक माह के अंदर शिक्षकों को आंतरिक स्त्रोत से वेतन का भुगतान किया जाएगा। जबकि संविदा पर बहाल किए गए शिक्षकों की समस्याओं का निदान भी शीघ्र हो सकेगा। इसके लिए सरकार से पत्राचार किया जा रहा है।

कुलपति ने कहा कि उन्होंने विवि और कॉलेजों के शिक्षकों से कहा है कि गुणवत्ता पर शिक्षा सुनिश्चित करने की प्राथमिकताएं तय की जाए। इसके लिए अब 10 बजे से चार बजे के बजाए छह बजे सुबह से छह बजे शाम तक लेने की मानसिकता पर काम किया जाए। कहा कि नैक के कारण कालेजों की स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन विवि के दोनों प्रीमियर कॉलेज एसपी कॉलेज दुमका और देवघर कॉलेज देवघर के समग्र विकास पर जोर दिया जाएगा। सेंट्रल लाइब्रेरी को और मजबूत बनाने की दिशा में पहल होगी। लैब को क्रियाशील बनाया जाएगा।

शिक्षकों से कहा गया कि वे एक चैप्टर ऐसा जरूर तैयार करें जो पाठ्यक्रम से अलग हो लेकिन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी हो। शिक्षक छात्रों के साथ मिलकर साल में एक सोशल काम अवश्य करें। शिक्षक बेंच मार्क तय कर उसे हासिल करने कि दिशा में आगे बढ़ें। इससे पूर्व विवि में एक साल पूरा होने पर विवि के अधिकारी एवं शिक्षकों ने कुलपति को बधाई दी जबकि कुलपति ने शिक्षकों से आने वाले दिनों के लिए अहम सुझाव देने को कहा है। मौके  पर डॉ अजय सिन्हा  एंव  प्रो अंजुला मुर्मू भी मौजूद थे .

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *