रांची। झारखंड विकास मोर्चा की केंद्रीय प्रवक्ता सुनीता सिंह ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि ग्लोबल समिट के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को लुटाया जा रहा है ,इसे अविलंब बंद किया जाए ।
केंद्रीय प्रवक्ता सिंह ने कहा कि रघुवर के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही अनेकों इवेंट का आयोजन हुआ है ,जिसमें जनता की गाढ़ी कमाई का हजारों करोड़ों रुपया लुटाया गया । प्रदेश में झारखंड मोमेंटम , कृषि समिट समेत अन्य इवेंट हुए। दूसरे प्रदेशों और कई देशों में जाकर रोड शो हुआ, इसके बावजूद यहां के बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला। किसानों को उचित मुनाफा नहीं मिला। स्किल डेवलपमेंट के नाम पर लाखों युवाओं के साथ मजाक किया जा रहा है । वे प्रशिक्षण लेने के बाद भी नौकरी से वंचित है और नौकरी पाने के लिए दर-दर भटक रहे है।छात्रों के लिए कोई नियोजन नीति नहीं है।
सुनीता सिंह ने कहा कि अब तक कितना MoU हुए, धरातल पर कितना उतरा और कितने झारखंडी युवाओं को रोजगार मिला, इसका हिसाब जनता को दिया जाए।
ग्लोबल समिट को लेकर दुबई में दो दिवसीय (16-17 दिसंबर) होने वाला रोड शो पर सवाल खड़ा करते हुए सुनीता सिंह ने कहा कि सरकार के लिए शर्म की बात है कि यहां लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा और विदेशों में जाकर स्किल डेवलपमेंट की बात की जा रही है । कुल मिलाकर यह रोड शो सरकारी पदाधिकारियों और नेतागण के विदेश भ्रमण का जरिया बन गया है ।
झाविमो ने मांग किया है कि ग्लोबल समिट के नाम पर प्रदेश में ,देश में और विदेशों में हुए इवेंट तथा रोड शो का पूरा खर्चा का ब्यौरा जनता को दिया जाए। जनता की खून पसीने की कमाई को इस तरह लुटाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।