रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सह प्रभारी नंदकिशोर यादव, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सांसद जयंत सिन्हा सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक में सभी 81 विधानसभा सीटों के संभावित उमीदवारों के नाम पर रायसुमारी की गई. संभावित उम्मीदवारों की सूची पार्टी के नेता और समर्पित कार्यकर्ताओं के सलाह मशवरा के बाद ही तैयार की गई थी. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि सभी 81 विधानसभा सीट के संभावित उमीदवारों के नाम पर चर्चा हुई चर्चा के बाद नामों की तैयार सूची को केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी जाएगी. उसके बाद फाइनल सूची की जाएगी. दीपक प्रकाश ने कहा कि अगले एक से दो दिनों में प्रथम चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. हर सीट पर कितने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई इस सवाल के जवाब में प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है लेकिन पार्टी का जो 65 प्लस का लक्ष्य है वो उसे जरूर हाशिल करेगी. आजसू के साथ सीटों के तालमेल के सवाल पर दीपक प्रकाश ने कहा कि आजसू से उनका मजबूत गठजोड़ है जल्द ही सीटों के फार्मूले को भी तैयार कर लिया जाएगा. महागठबंधन पर निशाना साधते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से धाराशाही हो चुका है और झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी फिर से चुनाव हारेंगे.