भाजपा जिला अध्यक्ष ने उपायुक्त से किया शिकायत
दुमका :भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष निवास मंडल ने दुमका के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी को तीन अक्टूबर को आवेदन देकर कहा कि निर्वाचन आयोग भारत सरकार एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दुमका विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है .ऐसे में किसी व्यक्ति द्वारा जो सरकार के अधीन किसी पद पर विराजमान है. किसी दल विशेष या दल विशेष के द्वारा घोषित प्रत्याशी का प्रचार प्रसार नहीं कर सकता है ,परंतु निर्वाचन आयोग के निर्देश को धता बताकर विवेकानंद राउत जो झारखंड विधानसभा में लिपिक के पद पर आसीन है. यह खुलेआम झारखंड मुक्ति मोर्चा के घोषित प्रत्याशी बसंत सोरेन के साथ क्षेत्र में राजनीतिक कार्यक्रमों में नजर आ रहे हैं. यह अपने पद का दुरुपयोग कर मतदाताओं को प्रलोभन देकर दल विशेष के समर्थन में कार्य कर रहे हैं. यहां बता दें कि जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त से इस विषय में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कठोरतम कार्रवाई करने का मांग किया है. ताकि इस तरह के कार्यों की पुनरावृति ना हो. इस मामले में जब लिपिक से संपर्क कर उसका पक्ष जानना चाहा तो संपर्क नहीं हो सका.यहां बता दें कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त को झामुमो से प्रत्याशी बसंत सोरेन के साथ क्षेत्र भ्रमण करते हुए लिपिक का तस्वीर भी सलग्न कर आवेदन के साथ दिया है .तस्वीर में विवेकानंद राउत आसमानी कलर के शर्ट पहने ,हाँथ में मोबाइल और मास्क लगाए हुए हैं .यहां यह भी बता दें कि झामुमो प्रत्याशी दुमका से उप चुनाव लड़ रहे है .जो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई हैं एवं दुमका से पूर्व सांसद एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के पुत्र है.