मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे
दुमका :झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल के
नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक युवती ने आवेदन देकर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह एक गंभीर मामला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस आरोप के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और खुद सीबीआई जांच करानी चाहिए.बाबुलाल मरांडी ने कहा कि 2013 में एक युवती ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और एक अन्य व्यक्ति सुरेश नागरे के खिलाफ कोर्ट में गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद उसने शादी और केस न लड़ पाने का हवाला देते हुए केस वापस ले लिया. 8 दिसंबर 2020 को फिर उसी युवती ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ फिर आरोप लगाया है. बाबूलाल मरांडी का कहना है कि यह बहुत ही संगीन मामला है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चाहिए कि वह इस्तीफा दे दें और खुद सीबीआई से इस मामले की जांच कराए.पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि बलात्कार का आरोपी मुख्यमंत्री पद पर रहा हो .जिस वक्त रेप का आरोप लगा था उस वक्त भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही थे। उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
दुमका परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के उपाध्यक्ष बिनोद शर्मा ,जिलाध्यक्ष निवास मंडल आदि मौजूद थे .