कल छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे हुए नक्सली मुठभेड़ मे सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए थे। शांति भूषण के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से परिवार में मातम का माहौल था। वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जताया था। आज सीआरपीएफ के रांची मुख्यालय मे वीर शहीद शांति भूषण तिर्की के पार्थिव शरीर को लाया गया। राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सीआरपीएफ मुख्यालय जाकर वीर शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शांति भूषण तिर्की मूल रूप से सिमडेगा के बोलबा प्रखंड के कसीरा गोबरीगढ़ा के रहने वाले है। शहीद के पिता स्टीफन तिर्की भी बीएसएफ में थे। माता का नाम स्व. ग्रेस बारला है। मां तीन वर्ष पूर्व गुजर चुकी हैं। शहीद शांति भूषण तिर्की का बड़ा पुत्र अनिकेत तिर्की है। वह पांचवीं कक्षा में पढ़ता है, छोटी बेटी ऐनी अनिसा तिर्की दो वर्ष की है। शहीद का पूरा परिवार रांची के डिबडीह में रहता है। कसीरा से ही शांति भूषण तिर्की ने शिक्षा ग्रहण किया था।