जामताड़ा:- राष्ट्रीय जनता दल के जामताड़ा जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो के निर्वाचन को चुनोती देने वाली दायर याचिका को विरोधी राजनीतिक षड़यंत्र एवं माननीय विधानसभा अध्यक्ष का चेहरा धूमिल करने का सोची समझी साज़िश करार दिया! उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्राथी संतोष हेमब्रम ने विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन को चुनोती देने का सभी आरोप सरासर बेबुनियाद बताया! विरोधी के सोची समझी साज़िश के साथ संतोष हेमब्रम को मोहरा बनाकर याचिका दायर करवाया गया है!
विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो सवच्छ छवि के धनी है उनका आचरण कभी भ्रष्ट नही है! वर्तमान झारखण्डी सरकार जनसरोकार के हित में बहुत बहुत बड़ी निर्णय ले रही है! और आगे भी गठबंधन की सरकार झारखण्ड हित में कार्य करने वाली है!