20/05/2023 जामताड़ा कॉलेज परिसर में वन विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 जामताड़ा कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में इको क्लब का गठन किया गया, जिसमें जिला वन पदाधिकारी अचिंत्य बनकर सर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर मिशन लाइफ एवं इको क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन किए । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अजयराज के द्वारा की गई एवं कार्यक्रम का संचालन पदाधिकारी डॉ काकुली गोराई के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक- शिक्षिकाएं , शिक्षकेतर कर्मचारी गण, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के छात्र – छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया इस कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण अनुकूल आचरण के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा शपथ ग्रहण भी करवाया गया । प्राचार्य अजय राज जी के द्वारा छात्र- छात्राओं को विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई कि वर्तमान समय में हम अपने आचरण में बदलाव लाकर किस हद तक पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं क्योंकि आने वाला समय हमारे लिए और भी अधिक कठिन होते जा रहा है हर तरह प्रकृति के दोहन से विभिन्न प्रकार की परेशानियां जैसे अत्यधिक गर्मी, पानी की कमी और भी तरह तरह की समस्याएं हमारे सामने उपस्थित हो रहे हैं इन समस्याओं के लिए काफी हद तक हम सभी जिम्मेदार हैं । अतः हमें अभी से सचेत होकर इनका समाधान खोजना चाहिए वहीं दूसरी ओर वन अधिकारी अचिंत्य बनकर के द्वारा भी पांच आर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । यह पांच आर हमारे जीवन में किस तरह से बदलाव ला सकते हैं और इसके माध्यम से हम किस प्रकार मिशन लाइफ के द्वारा पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं के बारे में पूरी जानकारी दी गई इसके माध्यम से हम ना केवल अपने जीवन में बल्कि अपने आसपास के लोगों में बदलाव ला सकते । उनका यह कहना है कि युवा वर्ग सबसे ज्यादा सक्रिय और जागरूक है ,उन्हें अपनी इस जागरूकता को अधिक- से -अधिक फैलाना होगा ताकि हम आने वाले समय से अपने आप को बचा सके ।
Related Posts '
23 NOV
दुमका जिले की तीन विधानसभा सीट पर झामुमो का कब्जा, एकमात्र जरमुंडी सीट पर भाजपा की जीत
दुमका:(झारखण्ड) संथाल परगना में विधानसभा की 18 सीटों...
12 NOV
ईडी की टीम ने पाकुड़ में किया रेड, बांग्लादेशी फर्जी कागजात मामले की कर रही जांच
पाकुड़। ईडी की टीम अहले सुबह मंगलवार को पाकुड़ में...
20 OCT
झामुमो और भाजपा से झारखंड की जनता ऊब चुकी है- सूर्य सिंह बेसरा
तीसरे विकल्प के रूप में 'जनमत' के तहत प्रत्याशियों की...
02 OCT
बाबुधन मुर्मू ने पहाड़िया बच्चों को शिक्षण सामग्री देकर किया सम्मानित
पाकुड़: पहाड़िया बच्चों ने दिखाई अद्भुत चित्रकला की...
02 OCT
गांधी जयंती पर राजबांध में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन,अटुल चेंगाडांगा ने मारी बाजी
समाजसेवी अजहर व मजहर ने विजेता टीमों को किया...