दुमका:झारखंड की उपराजधानी दुमका में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।मौके पर अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने झारखंड की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आजादी की लड़ाई में योगदान करने वाले महान विभूतियों को नमन किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की।
संताल परगना के विकास की विशेष रूप से चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संताल परगना में विकास की गति तेज हुई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुभारंभ भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम(UDAN उड़े देश का आम नागरिक) के तहत दुमका से कोलकाता,पटना और रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा का रूट स्वीकृत किया गया है।
दुमका हवाई अड्डा के उन्नयन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और एरोड्रम लाइसेंस के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि दुमका में मल्टी इंजन रेटिंग स्तर का कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) प्रशिक्षण प्रारम्भ करने का प्रस्ताव DGCA भारत सरकार को भेज दिया गया है।
इससे राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के 15 युवाओं को शत प्रतिशत छात्रवृत्ति पर सीपीएल प्रशिक्षण सहित Airbus 320 स्तर के वायुयान पर टाइप रेटिंग प्रशिक्षण जाएगा।राज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षु पर 61 लाख का व्यय राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है कि विकास के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
मुझे विश्वास है कि जनता की सहभागिता एवं रचनात्मक सहयोग से विकास के क्षेत्र में आनेवाली चुनौतियों का सामना करने में सफलता प्राप्त होगी।राज्यपाल ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हमारे देश ने सभी क्षेत्र में प्रगति की है।विश्व के मानचित्र पर आज भारत की पहचान एक सफल लोकतांत्रिक देश के रूप में है।