78वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल ने  उपराजधानी दुमका में किया ध्वजारोहण


विकास की यात्रा में सरकार सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है- संतोष गंगवार

दुमका:78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार  ने राज्य की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया. राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और  तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि विकास का लाभ राज्य के सभी वर्गों को विशेषकर वंचित वर्गों तक पहुंचे सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है. जनता के सहयोग से सरकार सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगी.  विकास के साथ-साथ हमारी सरकार लोक कल्याणकारी दायित्वों का निर्माण भी पूरी तत्परता के साथ कर रही है. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से हमारे देश ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है.
सभी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है सरकार-राज्यपाल


राज्यपाल ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल सहित सभी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. देश मे लागू तीन नए कानून का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास हेतु वहां बेहतर कानून व्यवस्था का होना आवश्यक है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पुराने ब्रिटिश समय के कानूनों को हटाते हुए तीन नए कानून देश मे लागू किये हैं. इन कानूनों का उद्देश्य दोषियों को सजा दिलाने के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाना है देश की कानून व्यवस्था में यह ऐतिहासिक कदम है.वही राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की महिलाओं में वयाप्त स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा और आर्थिक पिछड़ापन की समस्या को ध्यान में रखकर उनके सशक्तिकरण के उद्देश्य से हमारी सरकार ने 21 से 50 वर्ष आयु की महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपया सम्मान राशि प्रदान करने के लिए झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की शुरुवात की है.
झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने दुमका के पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  तिरंगा फहराने के बाद कहा कि झारखंड राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है और विकास की इस यात्रा में सरकार सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है.कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ लोगों को मिले इसके लिए आवश्यक है कि प्रशासन चुस्त दुरुस्त , संवेदनशील और पारदर्शी हो , लोग विभिन योजनाओं के प्रति जागरूक हों.अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे , सभी के चेहरे पर मुस्कान हो यही हमारे लोकतंत्र का ध्येय है. हम सभी संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप मन , वचन और कर्म से आचरण करें इस अवसर पर गवर्नर ने स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया,साथ ही जिले में बेहतर कार्य करने वाले सरकारी अधिकारी और कर्मठ कर्मियों को भी सम्मान प्रदान किया.

Post Author: Sikander Kumar

Sikander is a journalist, hails from Dumka. He holds a P.HD in Journalism & Mass Communication, with 15 years of experience in this field. mob no -9955599136

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *