पाकुड़: एक बार फिर चाकू मारने की घटना सामने आया। यह घटना शुक्रवार 9 बजे रात्रि की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया। मिली जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा रांगा केवटटोला निवासी विष्णु केवट के 25 वर्षीय पुत्र जनार्दन केवट को गांव के ही संजय केवट नामक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल जनार्दन केवट ने बताया कि हम अपने मोबाईल पर फ़िल्म देख रहे थे अचानक संजय केवट आया है चाकू वार कर दिया। चाकू लगने की सूचना परिजनों को दिया। परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दिया और एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। उपस्थित डॉ दानिश, और डॉ शिवम कुमार ने प्राथमिक उपचार किया ततपश्चात बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। उधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हो गयी है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किया जायेगा।
अमड़ापाड़ा से विनोद कुमार की रिपोर्ट