पाकुड़: अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कोलाझोर गांव के समीप फुटबॉल मैदान में आदिवासी एभेन गाँवता क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्तता हेमलाल मुर्मू का स्वागत आदिवासी रीति रिवाज के साथ किया गया। वहीं हेमलाल मुर्मू ने टॉस करते हुए फुटबॉल को किक कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संबोधित करते हुए केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने केंद्र सरकार की भाजपा सरकार पर जनकर बरसे। कहा केंद्र की भाजपा सरकार यहां के जनता के साथ खिलवाड़ करने का काम किया गया। केंद्र सरकार ने झारखंड की रॉयल्टी को नहीं दिया है। इस दौरान फाइनल मैच एससी खुडूकडांगा और शाम परगना एभेन गाँवता क्लब पाडेरकोला के बीच खेला गया। जिसमें शाम परगना एभेन गाँवता क्लब 03-01 से गोल कर विजेता टीम घोषित किया गया। वहीं एफसी खुडूकडांगा दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं प्रतियोगिता में कुल 16 टीम ने भाग लिया। जिसमें बुधवार को दो सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें पहला मैच शाम परगना एभेन गाँवता क्लब पाडेरकोला और जेजेएस शहरघाटी के बीच खेला गया। जिसमें शाम परगना एभेन गाँवता क्लब पाडेरकोला की टीम 02 गोल से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच एफसी झारखंड बयार पाकुड और एससी खुडूकडांगा के बीच खेला गया। जिसमें 03-01 से एफसी खुडूकडांगा ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं हेमलाल मुर्मू के द्वारा विजेता टीम को एक लाख बीस हजार एवं उपविजेता टीम को एक लाख का नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एसआई अरविंद मंडल, झामुमो कार्यकर्ता गबरीयल किस्कू, रंजन साह, रंजीत पंडित सहित लोग मौजूद थे।
पाकुड़ से विनोद कुमार की रिपोर्ट