समाजसेवी अजहर व मजहर ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत
पाकुड़: गांधी जयंती के अवसर पर सदर प्रखंड के चेंगाडांगा पंचायत अंतर्गत राजबांध फुटबॉल मैदान में हैप्पी युथ क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल का फाइनल प्रतियोगिता बुधवार को आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में आजसू नेता अजहर इस्लाम, समाजसेवी मजहर इस्लाम,मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय व आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम शामिल हुए।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अटूल चेंगाडांगा व एफसी वेस्ट बेंगल बीरभुम के बीच खेला गया. मुख्य अतिथियों ने फाइनल में पहुंचे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मार कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर युवा नेता अजहर ने खेल और युवा सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खेल कौशल को बढ़ावा मिलता है, बल्कि यह युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करने और क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी बनता है।अजहर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अनुशासन और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहें और समाज में योगदान दें।वहीं मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से युवा वर्ग नशा व अन्य बुरी आदतों से बचेंगे। साथ ही खेल से खिलाड़ी अपनी सेहत सही रख सकते है।वहीं खेल प्रतियोगिताओं में आगे बढ़कर अपना भविष्य निखार सकते है।सेमीफाइनल राम लक्ष्मण क्लब सिमलजोड़ी व एफसी वेस्ट बंगाल बीरभुम के बीच खेला गया। एवं गुवा बागान खैरीगर व अटुल चेंगाडांगा के बीच खेला गया। जिसमें एफसी वेस्ट बंगाल बीरभुम व अटुल चेंगाडांगा ने कड़ी मेहनत कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में अटुल चेंगाडांगा ने एफसी वेस्ट बंगाल बीरभुम को एक गोल से पराजित कर जीत हासिल कर लिया। फाइनल में विजेता टीम को मुख्य अतिथि अजहर इस्लाम ने 1 लाख नगद व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 80 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।वहीं सेमीफाइनल के दौरान हारे हुए दोनों टीम को 20- 20 हजार रूपए देकर सम्मानित किया।इस दौरान नुरेज्जामान शेख, अरुण चौधरी,अली अकबर, बदरुल शेख,मुखिया हेंब्रम,सिताराम चौड़े, चंदन मुर्मु,राम हेंब्रम,शिवु हेंब्रम,जारमान मरांडी,जौन मुर्मू, गंगा कर्मकार, ठाकराल हेंब्रम आदी मौजूद रहे।
पाकुड़ से विनोद कुमार दास की रिपोर्ट