तीसरे विकल्प के रूप में ‘जनमत’ के तहत प्रत्याशियों की जेपीपी प्रमुख सूर्य सिंह बेसरा ने की घोषणा
दुमका:झारखंड नवनिर्माण महासभा, तीसरा विकल्प
(जनमत ) के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने रविवार को मैहर गार्डेन दुमका में पत्रकारों के समक्ष पहली सूची जारी करते हुए कहा कि झामुमो और भाजपा से झारखंड की जनता ऊब चुकी है। इस प्रदेश की जनता तीसरे विकल्प की तलाश में है ताकि सही नेतृत्व के साथ प्रदेश का चहुँमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि घाटशिला से सूर्य सिंह बेसरा (जेपीपी) सरायकेला से कृष्णा मार्डी (जेएमएम उलगुलान) खूँटी से एलेस्टर बोदरा (झारखंड पार्टी) ईचागढ़ से श्याम बिहारी प्रजापति( भागीदारी पार्टी) डुमरी से मौलाना अब्दुल मोबिन रिजवी (राष्ट्रीय जन क्रांति मोर्चा) डालटनगंज से शिव प्रसाद अग्रवाल (अखिल भारतीय मानव सेवा दल) खिजरी से प्रीतम सांड लोहरा(आरपीआई, अंबेडकर) धनबाद से चंद्रशेखर पाठक (लोकजन समाज पार्टी) व जमशेदपुर पश्चिम से रंजीत दास (आदर्श संग्राम पार्टी) जनमत के उम्मीदवार होंगे। उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि पोटका, जुगसलाई, लोहरदगा व जमशेदपुर से जेपीपी के उम्मीदवार, बेरमो से जेएमएम (यू) के उम्मीदवार, तोरपा, कोलेबिरा व सिमडेगा से जेपी उम्मीदवार, सिसई, हटिया व बहरागोड़ा से बीपी उम्मीदवार, बगोदर, टुंडी व मांडू से आरजेएम उम्मीदवार, राँची से एबीएमएसडी उम्मीदवार, गोमिया व काँके से आरपीआई उम्मीदवार, झरिया, बोकारो व निरसा से एलजेएसपी उम्मीदवार, पलामू, जगन्नाथपुर व मनोहरपुर से एएसपी उम्मीदवार को खड़ा किया जा रहा है। संताल परगना प्रमंडल अंतर्गत दुमका, जामा, शिकारीपाड़ा, नाला व बोरियो से युवा छात्र तथा अन्य सीटों पर जेबीकेएसएस (संजय मेहता की पार्टी) से 10 उम्मीदवार खड़े किये जाएंगे।मौके पर जेपीपी के नेता प्रेमचंद किस्कू भी मौजूद थे ।