हर्षोल्लास के साथ आरंभ हुआ हिजला मेला, निकाली गई उल्लास जुलूस, ग्राम-प्रधान सुनी राम हसदा ने फीता काटकर किया उद्घाटन

वाई फाई ,फेसबुक पेज,ड्रोन कैमरा, मेला थीम सांग तथा वेबसाइट हुआ लांच

दुमका. राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2018  हर्षोल्लास के साथ आरंभ हुआ। हिजला ग्राम प्रधान सुनीराम हाँसदा ने नारियल फोड़कर पारंपरिक रुप से फीता काटकर मेला का विधिवत उद्घाटन किया ।तत्पश्चात तमाम अतिथियों ने एक-एक कर मेला परिसर  में विभिन्न विभागों द्वारा  लगाए गए प्रदर्शनी शिविरों का उद्घाटन किया ।उपायुक्त मुकेश कुमार ने 8 दिनों तक चलने वाले विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का झंडोत्तोलन तथा तीर चलाकर शुभारंभ किया । अवसर पर अतिथियों को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर तथा पौधा देकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर जिओ कंपनी द्वारा संपूर्ण मेला परिसर में दिए जा रहे वाईफाई सेवा, हिजला मेला का फेसबुक पेज तथा वेबसाइट लॉन्चिंग के साथ-साथ संपूर्ण मेला परिसर की ड्रोन कैमरे से निगरानी रखे जाने का भी शुभारंभ किया गया ।अवसर पर मेला का थीम सॉन्ग भी लांच किया गया ।उल्लेखनीय है कि इस थीम सॉन्ग को विजय टुडू ने लिखा है ,जबकि इसका संगीत एक्समस मरांडी ने दिया है ।थीम सॉन्ग को स्वर प्रोफेसर अंजुला मुर्मू तथा धनी मरांडी ने दिया है ।अवसर पर संथाल परगना महिला महाविद्यालय, कस्तूरबा गांधी जामा ,मध्य विद्यालय हिजला ,एकलव्य विद्यालय का काठीजोरिया , कस्तूरबा गांधी गोपीकांदर, अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय करहलबिल ,कस्तूरबा गांधी शिकारीपाड़ा तथा संत तरेसा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया ।अवसर पर उपायुक्त सह  राजकीय जनजाति हिजला मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने सभी आगंतुक अतिथियों का अपने संबोधन के माध्यम से स्वागत किया। उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर लोगों को शुभकामनाएं दी । धन्यवाद ज्ञापन मेला आयोजन समिति के सचिव अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार ने दिया ।

अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशि रंजन ,प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख, अप्रवासी भारतीय धुनीराम सोरेन तथा कृष्ण मोहन प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष जायस बेसरा ,नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ,जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, उपनिदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा, डी आर डी ए के निदेशक दिलेश्वर महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, जिला नजारत पदाधिकारी सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर ,जिला परिषद सदस्य चिंता देवी, सीमा सुरक्षा बल के सेकंड इन कमांड संजय कुमार गुप्ता, निवास मंडल,धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, उमाशंकर चौबे , राहुल दास ,गौर कांत झा,  वैद्यनाथ टूडू गोविंद प्रसाद , वरुण कुमार,मदन कुमार, जीवानंद यादव , विद्यापति झा,दीपक झा,सुमिता सिंह,  छवि बागची, देवानंद सोरेन, जयराम शर्मा ,अनिल मरांडी, मीनी टुडू ,अरुण कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र यादव, रंजन पांडे, आदि सहित मेला समिति आयोजन समिति के तमाम सदस्यों सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य तथा अगल बगल के ग्रामीण उपस्थित थे

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *