दुमका में मुखिया एवं ग्राम पंचायत स्वयंसेवकों के संताल परगना प्रमंडलस्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मुखिया एवं ग्राम पंचायत स्वयंसेवकों से सीधा संवाद करने में आया हूँ। मुख्य मंत्री ने कहा कि गांवो की तकदीर ओर तदबीर बदलने का वक्त आ गया है। अब भ्रष्टाचार का कोई गठजोड़ नहीं बनेगा। यदि सौ रु0 पंचायत को मिलेगा तो पंचायत तक सौ रुपया ही पंहुचेगा। गांव और पंचायत की खुशहाली के लिये गरीबी दूर करने के लिये मैं संघर्ष करुँगा। अपने आखिरी दम तक गरीबी से जुझुंगा। गाँव में सबसे महत्वपूर्ण है ग्राम सभा। इसे सच्चे मन से कार्यशील बनाना होगा। 2 अक्टूबर को समस्त राज्य के मुखिया पंचायत स्वयं सेवक को मुख्यमंत्री के रुप में मैं शपथ दिलाऊंगा। पूरा अक्टूबर माह पंचायत के सभी लोग ग्राम सभा की बैठकें कर अपनी योजनाएं और उसकी प्राथमिकताएं निर्धारित करेंगे। मैं और मेरे सभी मंत्री ग्राम सभा की बैठकों में भाग लेंगे। अगले चार वर्ष के लिये योजनाये बनायी जायेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप पंचायत के मुखिया हैं तो मैं राज्य का मुखिया हूँ । हमे जन्म देने वाली माटी का कर्ज चुकाना है।श्री दास ने कहा कि केवल सेना ही नही हम सब भी देश भक्त हो सकते हैं और देश की सेवा कर सकते हैं। शिक्षक, थानेदार, मुखिया, डीसी, एसपी सभी अपना कार्य अगर पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से करते हैं तो यही देश सेवा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किस गरीब की मुस्कुराहट लाने और अपना कार्य लगन से करना ही ईष्वर की सेवा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी से स्वराज तो मिला पर सुराज नहीं मिला। पंचायतों की शक्ति से पहली बार महात्मा गांधी का सपना साकार होगा और स्वर्गीय दीन दयाल उपाध्याय के सपनो को हम पूरा कर पायेगे। हमारी सरकार राज्य को सबसे समृद्ध राज्यों की श्रेणी में ले आयेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि मुखिया को सहयोग करने के लिये गांव के ही पढ़े लिखे स्वयंसेवक नियुक्त किये गये हैं तथा कार्य करने के लिये ग्राम पंचायत सचिवालय बनाया गया है। सभी मुखिया और पंचायत स्वयं सेवक अधिकांश युवा हैं अतः अपनी युवा शक्ति को देश की तरक्की का बड़ा लक्ष्य दें।
Related Posts '
12 NOV
ईडी की टीम ने पाकुड़ में किया रेड, बांग्लादेशी फर्जी कागजात मामले की कर रही जांच
पाकुड़। ईडी की टीम अहले सुबह मंगलवार को पाकुड़ में...
20 OCT
झामुमो और भाजपा से झारखंड की जनता ऊब चुकी है- सूर्य सिंह बेसरा
तीसरे विकल्प के रूप में 'जनमत' के तहत प्रत्याशियों की...
02 OCT
बाबुधन मुर्मू ने पहाड़िया बच्चों को शिक्षण सामग्री देकर किया सम्मानित
पाकुड़: पहाड़िया बच्चों ने दिखाई अद्भुत चित्रकला की...
02 OCT
गांधी जयंती पर राजबांध में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन,अटुल चेंगाडांगा ने मारी बाजी
समाजसेवी अजहर व मजहर ने विजेता टीमों को किया...
02 OCT
तीन दिवसीय फुटबॉल मैच में शाम परगना एभेन गांवता क्लब 3 गोल से विजयी
पाकुड़: अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कोलाझोर गांव के...