सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी व पेशकार घूस लेते गिरफ्तार

दुमका। उपराजधानी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को वंशावली में नाम चढ़ाने के नाम पर महिला से 15 हजार रुपया घूस लेते कार्यालय के बाहर ही सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व पेशकार राजीव रंजन मिश्रा को धर दबोचा। दोनों के साथ उनके घरों की तलाशी ली लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला। पूछताछ के बाद दोनों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। राजेंद्र अगले साल सेवानिवृत्त होनेवाला था।

क्या है मामला

एसपी सुदर्शन मंडल ने बताया कि शिकारीपाड़ा के पहरूडीह गांव की रहने वाली होपनी सुमन लता हांसदा का बंदोबस्त कार्यालय में वंशावली में बेटी का नाम चढ़ाने के लिए केस चल रहा था। उसके खिलाफ गोतिया बिटिया हांसदा ने भी केस किया था। 31 जुलाई को आवेदिका का आपत्तिवाद आदेश पर रख लिया गया था। उसने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद से मुलाकात की तो कहा कि पेशकार राजीव कुमार मिश्रा से जाकर मिल लो। राजीव से मिलने पर उसने कहा कि तुम्हारे दो- दो केस चल रहे हैं। वंशावली केस के लिए बीस हजार रुपया देना होगा। रुपया देने के बाद ही तुम्हारा नाम पिता की जगह पर चढ़ाया जाएगा। महिला ने गरीबी का वास्ता दिया तो कहा कि पांच हजार कम देना। महिला घूस देना नहीं चाहती थी, इसलिए उसने एसीबी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस उपाधीक्षक विष्णु रजक के सत्यापन के बाद पैसा मांगने की बात सच निकली। सुबह महिला 15 हजार रुपया लेकर पेशकार से मिली। पेशकार ने पैसा लेकर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को दिया। उसी समय एसीबी की टीम ने दोनों को धर दबोचा। पैसा पदाधिकारी के पास से बरामद हुआ और दोनों एक ही कमरे में बैठे हुए भी थे। घरों की तलाशी में कुछ नहीं मिला। मामला दर्ज कर दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। राजेंद्र गुप्ता कटिहार के विनोदपुर गांव का रहनेवाला है और राजीव मिश्रा बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहनेवाला है। 59 वर्षीय राजेंद्र अगले साल सेवानिवृत्त होनेवाला था।

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *