क्रिकेट विश्व कप का १२वा संस्करण की शुरुआत कल ३० मई को इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में हुआ, जिसमे पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच था. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डूप्लेसिस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. पहला विकेट जल्दी गिरने के वावजूद इंग्लैंड की टीम ने सीमित 50 ओवर में 8 विकेट पर 311 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड की ओर से आलराउंडर बेन स्ट्रोक्स ने सबसे ज्यादा 89 रनों का योगदान दिया. कप्तान मॉर्गन ने 57, जेसन रॉय ने 54 और जे. रूट ने 51 रन बनाए. जबाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन रन रेट का दबाव झेल नहीं पाई. पूरी टीम सिर्फ 39.5 ओवर खेल कर 207 के कुल स्कोर पर धराशायी हो गई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान डी कॉक (68) ने दिया. गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के लिए इंग्लैंड के बेन स्ट्रोक्स को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.
विश्व कप 2019 में कुल 10 देश भाग ले रहे है. आज का मैच वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. भारत अपना पहला मैच बुधवार 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी.