दुमका: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के अनुभाग अधिकारी एस भानुमति ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र भेजकर सिदो कान्हू मुर्मू विवि के भ्रष्ट तत्कालीन कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा के द्वारा अनुबंध आधारित सहायक व्याख्याता के पदों की नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर का उल्लंघन करते हुए व्यापक धांधली और भाई भतीजावाद करने एवं झारखंड राजभवन को भेजे गए शिकायतों पर कोई कार्रवाई ना कर सारी गुप्त जानकारी कुलपति को लिखकर देने के संबंध में शिकायत पत्र पर जांच करने का आदेश कुलसचिव को दिया है. यह पत्र 17 जुलाई को आयोग द्वारा निर्गत की गई है. यहां बता दें कि इसकी शिकायत देवघर के निवासी राजीव रंजन ने 18 मई को आयोग से किया था. जिसमें तत्कालीन कुलपति पर कई तरह के घोटाला का आरोप लगाया है .इसी के आलोक में आयोग ने जांच करने का आदेश दिया है.