दुमका :झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने खिजुरिया
स्थित आवास में प्रेसवार्ता में विवादास्पद ब्यान देते हुए कहा कि झारखंड राज्य में आत्महत्या, दुष्कर्म एवं हर समस्या का जिम्मेदार कोरोना है आज जो भी समस्या हुआ है , हो रहा है कोरोना के वजह से हो रहा है इस कोरोना के वजह से लोगों की मनोवृति में परिवर्तन आया है।
इधर मुख्यमंत्री के इस ब्यान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा की यह मुख्यमंत्री का मानसिक दिवालियापन है.अपनी सरकार की विफलताओं एवम आगामी दो उपचुनाव में महा ठगबंधन की होती हार को देखते हुए हेमंत जी बौखलाहट में उलुल जुलूल बाते कर रहे हैं
वंही पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की अत्यंत ही शर्मनाक है कि जब मुख्यमंत्री जी से दुष्कर्म के बारे में सवाल किया गया तब उन्हें इसका कारण कोरोना लगता है,वह एक मौसम वैज्ञानिक बन जाते हैं और सामुहिक बलात्कारियों के पक्ष में मनोचिकित्सक बन जाते हैं।लेकिन उनके पास समय नहीं रहता कि पीड़ित झारखण्ड की बहु-बेटियों के आँशु पोछ सकें और राज्य में दुष्कर्म जैसी घृणित घटनाओं को रोक सकें।