झारखण्ड सरकार राज्य में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प -डाॅ लोईस मरांडी

खेल के जादूगर ध्यानचंद की 111वीं जयन्ती पर दुमका में 9वें इन्डोर गेम्स का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मंत्री ने कहा कि झारखण्ड सरकार राज्य में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए हाल ही में सरकार ने खेल विष्वविद्यालय की स्थापना की है। हमारे राज्य के बच्चे यहाँ के जलवायु के अनुकूल खेल को चुनकर उसे और तराषे। मंत्री ने स्टेज पर लगे फ्लैक्स बैनर पर ओलम्पिक विजेता खिलाड़ी पी0पी सिंधु के चित्र को दिखाते हुए बच्चों से कहा कि यह भी एक साधारण परिवार में जन्म ली थी परन्तु अपने प्रतिभा के बल पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रौशन किया। उन्होंने इन्डोर स्टेडियम के लिए एक 7 केवी का जेनेरेटर देने की भी घोषणा की। मुख्य अतिथि द्वारा कैरम खेल का शुभारंभ भारतीय कैरम के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तथा भारतीय टीम के पूर्व कोच मुकुल झा, ताइक्वांडो की शुरूआत जिला ताइक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आनन्द, बैडमिंटन की शुरूआत जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, कराटे का शुभारंभ जिला कराटे संघ के सचिव जयराम शर्मा और अंत में कला संस्कृति भवन में आयोजित शतरंज खेल का शुभारंभ जिला शतरंज संघ के सचिव वासुदेव पंडित एवं घनष्याम के साथ रेफरी एवं खिलाड़ियों का परिचय कराते हुए खेल की शुरूआत कराई तथा खेल दिवस पद बच्चों को अपनी शुभकामनायें दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बच्चों को अपना शुभकामना संदेष देते हुए बच्चों से कहा कि आज हाॅकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी ध्यानचंद की 111वीं जयन्ती है। झारखण्ड की भूमि हाॅकी खेल के खिलाड़ियों के लिए बेहद उर्वर है।

आप बच्चे भी अपने अपने पसंद के खेल के क्षेत्र में एक बार फिर से देश को शिखर पर पहुँचायें। इस अवसर पर नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने बच्चों से खेल भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बेहतर प्रदर्षन करने का संदेष दिया। बार काउन्सिल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि खेल में जीत और हार महत्वपूर्ण नहीं बल्कि खेल में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है। पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी चीनू कुमार ने बच्चों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल में हारने वाले से जीतने वाला खेल के मैदान में ही हाथ मिलाता है। यह विजय की विनम्रता और पराजय में छिपी प्रतिस्पद्र्धा को दर्षाता है। वास्तव में अंततः जीत खेल की ही होती है। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत प्रतियोगी खिलाड़ियों प्रवीर कुमार, आनन्द कुमार झा, अभिषेक राज, विद्या मिश्रा, अंषुमन राज, सिलवंती मरांडी, पुतुल मरांडी आदि के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। स्वागत भाषण खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे तथा मंच का संचालन वासुदेव पंडित ने किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा लोईस मरांडी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित, सांसद प्रतिनिधि सह बार काउन्सिल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार, अधिवक्ता सह जिला भाजपा के अध्यक्ष निवास मंडल, के0 एन सिंह, विजय सोनी, राधेष्याम वर्मा, वरूण कुमार, मदन कुमार, अरविन्द कुमार, महेन्द्र प्रसाद साह, हैदर हुसैन, विद्यापति झा, रंजन कुमार पाण्डेय, कजरूल हुसैन, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *