ग्राम सभा महात्मा गांधी के स्वशासन के सपने को पूरा करेगा – रघुवर दास

दुमका जिला के काठीकुण्ड प्रखंड के आसनपहाड़ी पंचायत में आसनपहाड़ी गांव की ग्राम सभा उस समय खुशियों से विभोर हो उठी जब उनके गांव में आजादी के बाद पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री पूरी सरकार के साथ उनके ग्राम सभा में जमीन पर उनके साथ बैठकर ग्राम सभा में भाग लिया। ग्राम सभा की अध्यक्षता गांव के प्रधान हरिनारायण गिरि ने की। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ग्राम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य के 32602 गांवों की ग्राम सभाओं से मैं कहना चाहता हूं कि आपकी ग्राम सभा ही आपके विकास की वास्तविक धुरी है। आसनपहाड़ी ग्राम सभा के सदस्यों ने एक साथ हाथ उठाकर कहा कि वे लघु उद्योगों जैसे पेपर मिल को बढ़ावा देने के लिए या तो स्वयं बांस लगायेंगे या पेपर मिल चलाने वाले को अपनी बंजर भूमि पर भुगतान के आधार पर बांस लगाने की अनुमति देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े बांध न बनाये जायें बल्कि जरूरत हो तो चेक डैम बनाये जायें। गावों में बोराबांध, डोभा, खेत तालाब जैसी योजनायें ली जायें। पशुओं के गोबर से गोबर बैंक एवं गोबर गैस प्लांट लगाये जाने का मुख्यमंत्री के प्रस्ताव का समर्थन ग्राम सभा ने किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी वास्तविक शक्ति का आधार है इसलिये नारी का सम्मान हो और ग्राम सभा में उसे महत्व दिया जाय। उन्होंने कहा कि नारी सृष्टि का आधार है हम सबकी जननी है इसलिये उसे जन्म लेने से न रोकें। आसनपहाड़ी ग्राम सभा ने हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि हम 18 वर्ष से पहले बेटियों की शादी नहीं करेंगे तथा पहले बेटी पढ़ाओ तब उसकी विदायी का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आसनपहाड़ी ग्राम सभा के माध्यम से पूरे राज्य के 4402 मुखिया को कहा कि यदि हरमाह ग्राम सभा की बैठक नहीं हुई तो चुनाव कर मुखिया भी बदल दिये जायेंगे। ग्राम सभा कि अनुमति सहमति से काम किया जाना अनिवार्य है। लोकतंत्र में और विकास की प्रतिबद्धता में काम नहीं करने वालों का कोई स्थान नहीं। भ्रष्टाचार करने वाले नेता हो, बिचैलिया हो या सरकारी कर्मी हो उनका स्थान उनके जिले के जेल में होगा। 181 पर शिकायत करें। मुख्यमंत्री को आसनपहाड़ी के ग्राम सभा ने बताया कि उनके गांव में 105 घरों में से 100 घर में शौचालय बन चुका है तथा 5 घर में शौचालय निर्माण अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आसनपहाड़ी गांव राज्य के सामने एक उदाहरण रखे कि उसके गांव की महिलाओं को खुले में शौच नहीं जाना पड़ता है। पूरे राज्य की ग्राम सभा यह संकल्प ले कि हम शौचालय निर्माण को प्राथमिकता देंगे। आसनपहाड़ी की ग्राम सभा ने यह प्रस्ताव पारित किया कि उनके गांव में 4 नये चापाकल लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 गरीब कल्याण वर्ष रहेगा। गांव के विकास की योजनायें ग्राम सभाओं में बनेगी न कि देश या राज्य की राजधानी में। हमारी योजना हमारा विकास से आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री ने अपना गांव अपना काम का नारा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सभा महात्मा गांधी के स्वशासन के सपने को पूरा करेगा। स्कूल का प्रबंधन भी ग्राम सभा के हाथ में होगा।

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *