हार्डकोर उग्रवादी दिनेश मंडल गिरफतार

दुमका-साहेबगंज मार्ग पर काठीकुण्ड थानान्तर्गत ग्राम अमझरी में गोपनीय सूचना के आधार पर दुमका पुलिस ने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य दिनेश कुमार मंडल व रविन्द्र कुमार मंडल को गुरुवार को धर-दबोचा। प्रतिबंधित हार्डकोर माओवादियों से पुलिस ने नकद चार लाख रुपये सहित नक्सली साहित्य, तीन मोबाईल, एक बजाज पल्सर-150 (नम्बर-जे एच 04 ई-3219) बरामद किये।एसपी दुमका प्रभात कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि गिरफतार माओवादी दिनेश कुमार मंडल दुमका-गोड्डा क्षेत्र के  हार्डकोर माओवादी जगदीश दा उर्फ मोटा उर्फ भंडारी उर्फ मिथिलेश मंडल  (पिता-स्व0 इतवारी मंडल, ग्राम भरगोडीह, थाना गाण्डेय, जिला गिरिडीह) का फूफेरा भाई है। उपरोक्त लेवी की राशि उसी के द्वारा काठीकुण्ड, गोपीकान्दर, रामगढ़, सुन्दरपहाड़ी, अमराय व आस-पास के क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों से वसूली गई थी। एस पी श्री कुमार ने कहा रविन्द्र मंडल जगदीश दा का नजदीकी सहयोगी है। एस पी श्री कुमार ने कहा हार्डकोर उग्रवादी मिथिलेश मंडल गिरिडीह जेल में कई उग्रवादी कांडों में बंद था। गिरिडीह कोर्ट में पेशी के दौरान उसके सहयोगियों ने कैदी वैन पर रास्ते में ही हमला कर दिया था और उसे छुड़ा लिया। मिथिलेश मंडल संगठन में रहकर संगठन के नाम पर रुपये की वसूली कर निजी स्वार्थों की पूर्ति किया करता था। बेंगाबाद में मिथिलेश मंडल का एक गैस एजेन्सी भी है जो गिरफतार उग्रवादी दिनेश कुमार मंडल के नाम पर मंडल निर्मल गैस एजेन्सी के रुप में संचालित है। गिरिडीह, देवघर, बेंगाबाद, इत्यादि जगहों पर गिरफतार उग्रवादी व उसके रिश्तेदारों के नाम पर कई अलग-अलग भूखंड है जो लेवी के पैसों से खरीदी गई है। एस पी प्रभात कुमार ने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक अभियान इमानुएल बास्की, सहायक समादेष्टा एसएसबी आशीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु0) प्रथम अशोक कुमार सिंह, पु0 अ0 नि0 सचिन कु0 दास थाना प्रभारी, हवलदार रविरंजन ंिसंह, आरक्षी पिन्टू कुमार, कृष्णा सिंह, पवन कुमार बगैवे, मंगलेश्वर उरांव, दिवान अलीजेब खान, राजराम सिंह, अनिल पाण्डेय, मंजीत किस्कु, रामचन्द्र बिरुली, नरसिंह हेम्ब्रम व एसएसबी-18 ई-कम्पनी के सशस्त्र दस्ते ने गोपनीय सूचना के आधार पर हार्डकोर उग्रवादी को अपने गिरफत में लिया।

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *