दुमका : झारखण्ड में लोकसभा की रणभेरी कभी भी बज सकती है. चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों का दौरा झारखंड की उपराजधानी दुमका में तेज हो गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दुमका पहुंचे. परिषदन में उन्होंने एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. भाजपा इसकी तैयारी पिछले 1 वर्ष से कर रही है. इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में भाजपा पिछले 10 वर्षों के केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य और गरीब कल्याण योजना को लेकर जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीब कल्याण के लिए कई कार्य किया जो आम लोगों से जुड़ा है. गांव तक सड़क पहुंची तो घरों तक बिजली. बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए आयुष्मान योजना चलाया गया. पीएम आवास, शौचालय, उजाला योजना के तहत गैस कनेक्शन, चूल्हा और कोरोना कल से ही कोई गरीब भूखे ना मारे, किसी को भूखे सोना ना पड़े इसको लेकर लगभग 80 करोड़ की आबादी को मुफ्त में प्रत्येक महीने 5 किलो ग्राम अनाज पहुंचाया गया. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि यह अलग बात है कि झारखंड सरकार इस योजना को भी ठीक प्रकार से गरीबों तक नहीं पहुंच पाती है.राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहले हेमंत सोरेन और अभी चंपई सोरेन के नेतृत्व में सरकार चल रही है, लेकिन सरकार के कामकाज में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. रंग ढंग वही है. पहले भी ट्रांसफर पोस्टिंग में अधिकारियों से पैसा लिया जाता था, नदी की बालू को यूं ही बेचा जाता था, कोयला, पत्थर, लोहा और यहां तक की जमीन का धंधा भी पूरे प्रदेश में जोर-जोर से चल रहा है. राज्य में अराजकता की स्थिति है. चंपई सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है. ट्रांसफर पोस्टिंग में रुपया का खेल चल रहा है. तभी तो एक डीएसपी ने त्यागपत्र देने तक की योजना बना ली. पुलिस पदाधिकारी टूल्स के रूप में कार्य कर रही है. जनता अगर दफ्तरों में पहुंचती है तो उसे कोई देखने वाला नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी पूरे प्रदेश में दयनीय है.
उन्होंने कहा कि भाजपा एक तो मोदी सरकार के 10 वर्षों की गरीब कल्याणकारी योजना और विकास काम को लेकर जनता के बीच जाएगी वहीं दूसरी तरफ है झारखंड सरकार की कुव्यवस्था को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता जनता से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में पिछले लोकसभा चुनाव में 14 में से 12 सीट पर एनडीए गठबंधन को जीत मिली थी इस बार सभी 14 सीटों पर जीतने की तैयारी कर चुकी है.सीएए लागू होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति विपक्ष कर रही है. सरकार द्वारा सदन में गृह मंत्री बार-बार कह चुके हैं कि यह कानून नागरिकता लेने वाला नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है. नागरिकता किनको देना है इसको भी स्पष्ट किया जा चुका है. भारत के पड़ोसी मुस्लिम बाहुल्य राष्ट्र जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है, जो कभी भारत का ही अंग था. वहां के अल्पसंख्यक हिंदू, जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी इनको उनके मजहब के कारण वहां प्रताड़ित किया जाता था. इस कारण ये लोग भाग कर भारत में बसे हैं. भारत में भी नारकीय जीवन जी रहे थे, किसी सरकार ने उनकी सुधि नहीं ली. उन लोगों को नागरिकता देने के लिए सीएए लागू किया गया है. उसमें भी समय सीमा निर्धारित है कि 31 दिसंबर 2014 तक जो भारत आए हैं उनके लिए यह कानून है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दूसरी बार सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अनसुलझे सवालों को सुलझाने का काम किया है, जिसमें जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करना, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करना, तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त करना और अभी सीएए को लागू करना शामिल है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि घुसपैठिए और शरणार्थी दोनों में फर्क है यह ध्यान रखनी चाहिए.कुछ दिन पूर्व मंत्री बसंत सोरेन ने एक सभा में बाबूलाल मरांडी को चैलेंज किया था कि वे झारखंड के किसी भी सीट से चुनाव जीतकर दिखा दें. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसे चैलेंज पर हंसी आती है. उन्हें समझना चाहिए कि शिबू सोरेन और उनकी पत्नी को जनता ने पहले भी हराया है और पिछले लोकसभा चुनाव में भी शिबू सोरेन को हराकर भाजपा को बिजयी बनाया है. 2005 के विधानसभा चुनाव में जामा से दुर्गा सोरेन और दुमका से हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे थे लेकिन जनता ने दोनों को विधानसभा पहुंचने से रोक दिया. लोकतंत्र में मलिक जनता होती है जनता उनको यहां से विदा करेगी.विधायक अंबा प्रसाद के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अंबा को किसने ऑफर दिया नाम बताएं. प्रदेश अध्यक्ष आपके सामने है. मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है. अगर किसी केंद्रीय नेता ने बात की हो तो अम्बा को उस नेता का नाम या फिर मोबाइल नंबर जारी करनी चाहिए. ईडी ने जब छापा मारा तो काली करतूत जनता के सामने ना आए इसलिए अब अंबा राजनीति कर रही है.केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग के आरोप पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस वक्त लालू यादव जेल गए थे, उस समय ना तो भाजपा की सरकार थी और ना ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री थे. शिबू सोरेन जब जेल गए उस समय भी भाजपा की सरकार नहीं थी. तो आरोप लगाने वालों को यह भी कहानी चाहिए कि उस समय कांग्रेस पार्टी ने इन लोगों के साथ षडयंत्र कर जेल भेजा है. उन्होंने कहा कि एक कहावत है जैसी करनी वैसी भरनी. आपने गलत किया तो आपको होटवार जेल जाना पड़ा. झारखंड पुलिस द्वारा ईडी को समन जारी किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस को टूल्स की भांति कार्य नहीं करनी चाहिए.हेमंत सोरेन के दुमका लोकसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा पर बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने पहले भी उनके माता-पिता को हराया है. इसलिए इंडिया गठबंधन से चुनाव कौन लड़ेगा यह उनका मुद्दा है भाजपा का नहीं. जो भी हो जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी, नेताओ का दुमका दौरा तेज होगा. आरोप प्रत्यारोप के साथ एक दूसरे पर शब्दबाण चलाएंगे. कुल मिलाकर कहें तो दुमका ही नहीं संथाल परगना के तीनों लोक सभा सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. प्रेस वार्ता में सांसद सुनील सोरेन, गणेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष गौरवकांत ,मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे।