गरीबों को हक दिलाने को लेकर आजसू पार्टी के युवा नेता अजहर इस्लाम ने जानकीनगर गांव से शुरू किया पदयात्रा


पाकुड़ ।   गरीबों का अधिकार और हक दिलाने को लेकर आजसू युवा नेता अजहर इस्लाम के नेतृत्व में जानकी नगर गांव से पदयात्रा का शुभारंभ किया गया पाकुड़ सदर प्रखंड के जानकी नगर गांव से निकलकर चाचकी गांव होते हुए अंजना गांव पहुंचकर इसका समापन किया गया। कल फिर अंजना गांव से पदयात्रा का विभिन्न पंचायतों के लिए रवाना होगी ।इस पदयात्रा में लोगों की भीड़ देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार पाकुड़ विधानसभा में परिवर्तन होने जा रहा है ।इस पदयात्रा में हर चौक चौराहे पर महिलाओं और पुरुषों और बुजुर्गों ने समाजसेवी सह युवा नेता अजहर इस्लाम का फूल माला पहनाकर पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया गया ।अजहर इस्लाम ने हर गली हर मोहल्ले के प्रत्येक घरों में जाकर महिलाओं और युवाओं और बुजुर्गों से मुलाकात की और सभी की समस्याओं से अवगत हुए और हर संभव मदद का भरोसा भी दिया ।वही पाकुड़ सदर प्रखंड के रहसपुर गांव में जनसभा को संबोधित किया ।युवा नेता अजहर इस्लाम ने कहा पूर्व मंत्री इन 5 वर्षों में पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में क्या विकास किये है उसको जानने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत होने के लिए पदयात्रा निकाली गई है। हमारे विधानसभा क्षेत्र के गरीब भाई बहनों बुजुर्गों अभी भी कितनी कठिनाइयों में रहते हैं। इन पांच वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ है सड़कों पर नाली का गंदा पानी बह रहा है कहीं सड़के खराब है जल की समस्या है शिक्षा की समस्या है ।सबसे बड़ा समस्या बेरोजगारी की समस्या है। जिस भी गांव का मैं दौरा करता हूं ग्रामीण लोग अपनी समस्याओं से हमें अवगत कराते हैं। ऐसा लगता है इन पांच वर्षों में जनता को सिर्फ ठगने का काम किया गया है अगर जनता हमें अपना समर्थन देती है और विधानसभा भेजने का काम करती है ।इन सारे समस्याओं का निदान मैं करूंगा ।मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहसिन अली, मुखिया पति मुख्तार शेख सैकड़ो की संख्या में आजसू कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद थे।

पाकुड़ से विनोद कुमार की रिपोर्ट

Post Author: Sikander Kumar

Sikander is a journalist, hails from Dumka. He holds a P.HD in Journalism & Mass Communication, with 15 years of experience in this field. mob no -9955599136

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *