झारखण्ड को भाजपा सरकार दस साल पहले का बिहार बनाने की तैयारी में – हेमंत सोरेन

दुमका : झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व  झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने अपने खिजुरिया आवास में  भाजपा  पर
कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा इस चुनाव में प्रधानमंत्री को भी उतार दे, न कि सिर्फ चुनाव के दौरान उनसे उद्घाटन-शिलान्यास करवाये. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा में भाजपा नहीं सरकार चुनाव लड़ रही है और हमारी टक्कर भी सरकार से है.  हेमंत  ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. आचार संहिता के बावजूद भी बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणा की जा रही है. जनता को लुभाने का काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री का भी सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा राजमहल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है, जिसमें उपचुनाव है और छह अप्रैल को प्रधानमंत्री को वहां बुलाया गया है. हेमंत  कहा कि साहिबगंज पुल के शिलान्यास के अलावा मोबाइल और गैस चूल्हा बंटवाने की योजना है, पहाड़िया को नियुक्ति पत्र भी बंटवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन होगा. चुनाव आयोग को इसमें संज्ञान लेना चाहिए.हेमंत ने कहा झारखंड का विकास नहीं हुआ है और इसे दस साल पहले का बिहार बनाने की तैयारी हो रही है. हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं बढ़ीं हैं. पुलिस का दुर्व्यवहार बढ़ा है.  हेमंत सोरेन ने कहा कि एक ओर महिला सशक्तीकरण की बात हो रही, दूसरी ओर महिलाओं से बदसलूकी हो रही है.   हेमंत ने मीडिया के इस सवाल पर कि लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में विपक्ष एकजुट नहीं हुआ है, उन्होंने कहा  कि दल अपने तरीके से निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपना लक्ष्य तय कर लिया है और हर हाल में उसे हासिल करेंगे.उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि मोमेंटम  झारखंड नहीं  मोमेंटम  एलीफेंट अभियान चला. उन्होंने कहा कि हाथी किसी काॅमिक्स में नहीं उड़ा. चाचा चौधरी के कॉमिक्स में भी नहीं. लेकिन, यहां हाथी उड़ता है तो सीएम रघुवर दास उड़ते हैं और रघुवर उड़ते हैं तो हाथी उड़ता है.

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *