आंखों से ही हम सृष्टि का सौन्दर्य देख सकते हैं- डा लोईस मरांडी

झारखण्ड की समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने सिदो कान्हु नेत्र अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा लोईस मरांडी ने कहा कि दुमका में नेत्र रोगों के लिए कोई समर्पित अस्पताल उपलब्ध नहीं था। इसकी वजह से सामान्य नेत्र रोग की चिकित्सा के लिए भी दुमका से बाहर जाना पड़ता था। कई लोग चिकित्सा के अभाव में कम रौषनी के साथ जीवन जी रहे थे। हम सब जानते हैं कि जीवन में आंखों का विषेष महत्व है। जीवन का और सृष्टि का सौन्दर्य का पहला साक्षात्कार आंखों के माध्यम से ही होता है। इसलिए हमें आंख से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरत नेत्र रोग विषेषज्ञ से परामर्ष लेना चाहिए। अब एक समर्पित नेत्र रोग अस्पताल है जहाँ न केवल दुमका के बल्कि पूरे संताल परगना के नेत्र रोगी चिकित्सा के लिए आ सकते हैं। मंत्री ने ममता छाया संस्था द्वारा संचालित अस्पताल के सीएमडी मयंक भूषण से यह कहा कि वे अस्पताल के प्रबंधन एवं चिकित्सा में उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखें।

मंत्री डॉ लोइस मरांडी के साथ नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती अमिता रक्षित
मंत्री डॉ लोइस मरांडी के साथ नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती अमिता रक्षित

इस अवसर पर डा मरांडी ने कहा कि जल्द ही मेडिकल काॅलेज का षिलान्यास दुमका में होगा। सारी औपचारिकतायें पूरी कर ली गई हैं।इस अवसर पर नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि मुझे विष्वास है कि दुमका के लिए एक दिन यह गौरव का करण बनेगा। यह सेवा और चिकित्सा के लिए ही जाना जायेगा। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक जिले के पदाधिकारी एवं अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। इसके बाद अग्रसेन भवन में अग्रसेन महाराज जी का प्रतमिा एवं भवन के सौन्दर्यकरण का शिलान्यास भी किया। यंहा बता दे कि ये शिलान्यास व सौन्दर्यकरण का कार्य विधायक निधि से होना है।

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *