झारखंड विकास मोर्चा की प्रमंडलीय बैठक होटल सूर्या पैलेस के सभागार में हुई । बैठक में पार्टी के प्रधान महासचिव व विधायक प्रदीप यादव उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुये श्री यादव ने कहा की आगामी 25 -26 अक्तूबर को दो दिवसीय धरना दुमका में आयोजन किया जायेगा । जिसका नेतृत्व पूर्व मुख़्यमंत्री व झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे। जिसमे विपक्ष के सभी नेताओ को आमंत्रित करेंगे। धरना का मुख़्य मुददा एसपीटी व सीएनटी एक्ट में किसी प्रकार का संशोधन नही हो, बालू को फ्री किया जाये, दुमका में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना,स्वास्थ्य सेवा में सुधार, गरीबो को राशन कार्ड,ओर स्थानीय जन मुद्दों होगा। विधायक ने कहा की रघुवर सरकार ने एसपीटी व सीएनटी एक्ट को बिना विधानसभा में लाये चोरी से संशोधन किया है। यंहा तक अपने मंत्रियो से भी सलाह नहीं किया। कारण इनके विभाग के मंत्री एसपीटी व सीएनटी एक्ट का विरोध करते।
एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन कर जनता को लुटने का काम किया है बीजेपी सरकार ने और मुख्यमंत्री कहते है की मेरा बाप भी एसपीटी व सीएनटी में संशोधन नहीं कर सकते । बैठक में कार्यकर्ताओं को कहा अपने क्षेत्र की समस्याओं को इकट्ठा करें राज्य सरकार को यहा की जनता की कोई चिंता नही है। उसे चिंता है तो सिर्फ अडानी ओर अम्बानी की। बैठक सभी जिला अध्यक्ष महासचिव, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य, दुमका के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष एवम् प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने किया, पूर्व विधायक देवेन्द्र कुँवर, मिस्त्री सोरेन, पिन्टु अग्रवाल, परितोस सोरेन, विनोद शर्मा, माधव चन्द्र महतो,छोटू मुर्मू,रवि कान्त मिश्रा, सहिम खान, विपिन देव ,नागेश्वर सिंह, सुनील हासदा, राजेश मुर्मू, मार्था हाँसदा, शेलेस हेम्ब्रम, जयकांत मंडल, जयप्रकाश शर्मा, राजेश सिंह, टिकु अली ,लक्षमण पंडित, नीरन पाल, मो कबीर,जमील अख्तर आदि मौजूद थे।