राज्य के रांची जिले के बुंडू अंचल के किसानों ने लगातार घटती कम थोक भाव से परेशान होकर अपने खून-पसीने से उगाई फसल को रांची-जमशेदपुर मुख्य मार्ग पर फेंक दिया जिसको बाद में कुचलकर नष्ट कर दिया गया. किसानों का कहना है कि वर्तमान में थोक बाज़ार में टमाटर की कीमत सिर्फ दो रूपये प्रति किलो है. खुद की ही फसल को बर्बाद करने की यह घटना झारखण्ड के लिए नया है.
टनों की मात्रा में किसानों ने टमाटर बुंडू के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ३३ पर गिराया, जिसे बाद में वाहनों से कुचल दिया गया. बुंडू राज्य की राजधानी राँची से 42 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जो वामपन्थी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र है.