कल यानी १६ मार्च २०१७, रांची के झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच. यूँ तो 19 जनवरी 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया एक दिवसीय मैच इस स्टेडियम का पहला अन्तराष्ट्रीय मैच था, लेकिन अब तक इसमें कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है. स्टेडियम का पहला मैच होने के साथ साथ यह मैच ऑस्ट्रेलिया का 800 वाँ मैच होगा. सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड से नीचे है जो अब तक 983 मैच खेल चुकी है. अपनी टीम 510 मैच खेल कर चौथी पायदान पर है. लेकिन रांची और राज्य के क्रिकेट प्रेमियों के बीच पहले टेस्ट मैच को लेकर उत्साह कुछ कम है. उसका कारण है राँची के अपने बेटे, महेंद्र सिंह धोनी का टीम में ना होना. धोनी ने 30 दिसम्बर 2014 को ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था.