उपराजधानी दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहाँ आज देश को आजाद हुए 70 साल हो गए कई सरकार आईं और चली गई मगर हमारा संथाल परगना आज भी पीछे है,आज संथाल परगना के लोगों का योगदान सिर्फ झारखण्ड मे ही नहीं बल्कि पूरे देश मे है और आज से नहीं आजादी के पहले से ही इनका योगदान अतुल्य रहा है।संथाल परगना से तीन मुख्यमंत्री बने मगर फिर भी संथाल परगना का विकाश नहीं हो पाया,मगर हमारी सरकार का एक ही मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकाश,आज संथाल परगना मे पिने के पानी की समस्या है और मेरे पहली कोशिश है पूरे संथाल परगना मे सुद्ध पेयजल कि आपूर्ति हो और 2019 तक 70 फीसदी गांव तक हमारी सरकार सुद्ध पेयजल पंहुचा चुकी होगी।आजादी के 70 साल बाद भी कई ऐसे गांव है जहाँ आज तक बिजली नहीं पहुची इन दो साल मे हमारी सरकार ने 7लाख घरों मे बिजली पहुचाया है और 2018 तक 23 लाख घरो तक बिजली पहुचना हमारी सरकार का संकल्प है। शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर हो उसके लिए भी हमारी सरकार काम कर रही है सिर्फ स्कूल कॉलेज खोलने का काम नहीं कर रही है,हमारी सरकार ने स्कूल मे पढाई की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए 18हजार शिक्षको की बहाली की और आने वाले समय मे जल्द ही और भी शिक्षको की बहाली के साथ साथ 45 हजार नियुक्ति हमारी सरकार करने जा रही है.मुख्यमंत्री ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन पर प्रहार करते हुए कहा की नामधारी पार्टी को कोई काम नही बचा खुद तो काम किया नहीं इन्होंने अब हमें भी काम करने नही देना चाहते और इसलिए ये सीधे साधे आदिवासी भाइयों और बहनों को जमीन और सीएनटी / एसपी टी एक्ट के नाम बहलाने फुसलाने का काम कर रही है।आज हमारी सरकार का कार्यकाल दो साल से ज्यादा का हो चूका है मगर आज तक एक भी आदिवासी की ज़मीन हमारी सरकार ने जबरन नहीं लिया और ना आगे कोई ले सकता है।,ये पहले की सरकार का काम था।आज तक इन नामधारी पार्टीयो के नेताओ ने संथाल परगना के भोले भाले आदिवासी समुदाय को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। मगर अब ऐसा नहीं होगा अब सही मायने मे संथाल परगना का विकाश होगा। अब किसान भाईओ को भी सिचाई के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना होगा क्यों की हमारी सरकार ने 1800 तालाब के बनाने की योजना को इस वित्तीय वर्ष तक मे पूरा कर लिया जायेगा। मै अगर मुख़्यमंत्री बना हु तो मेवा खाने के लिए नहीं बल्कि आप की सेवा करने के लिए बना हु। मेरा मूल मंत्र और मेरा मानना यही है कि हमारी सरकार गरीबो की सरकार है आपकी अपनी सरकार है कोई भी दिक्कत, परेशानी हो उसे आप हम तक पहुचाये। और आगे भी आप सभी के लिए ऐसे ही हमारी सरकार कार्य करती रहेगी।
सीएम ने कहा की जैसे देश में कांग्रेस मुक्त सरकार बनी है उसी तरह झारखण्ड से झामुमो मुक्त बनाने है। मोके पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ,कृषि मंत्री रणधीरसिंह ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व खिजरी विधायक राम कुमार पाहन, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ,मानिक विधायक हरे राम सिंह, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, समीर उराव , प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद ,प्रवीन प्रभाकर, पूर्व विधायक सुनील सोरेन, जिला अध्यक्ष निवास मंडल ,महिला आयोग की सदस्य प्रो शर्मीला सोरेन,सुरेश मुर्मू, बसंत सिंह पहाड़िया ,मुकेश अग्रवाल,विमल मरांडी ,विशु टुडू ,कृष्णा सोरेन आदि मोजूद
थे.