नितीश कुमार के बाद अब राहुल गाँधी को झारखण्ड बुलाएँगे सालखन

झारखण्ड के पूर्व सांसद श्री सालखन मुर्मू जो राज्य में जमीन और आदिवासी हितों को लेकर राजनितिक अभियान की अगुवाई कर रहे है, अब इस आन्दोलन को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहते है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक के खिलाफ रांची में आयोजित रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके है. अब श्री मुर्मू कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को अपनी रैली में बुलाने की तैयारी में लगे है.

आदिवासी सेंगेल अभियान के नाम से सालखन मुर्मू ने भाजपा सरकार के आन्दोलन छेड़ा है, जिसमे विरोधी दलों को एक मंच पर लाने की बात भी हो रही है. रघुवर सरकार द्वारा किए गए सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झारखण्ड भाजपा में भी विरोध के स्वर उठ रहे है.

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जहां खुलकर इस फैसले के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं वहीं पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा भी तीखी असहमति जता चुके है. दोनों वरिष्ठ नेताओं ने इसे झारखण्ड के आदिवासीयों-मूलवासियों के अस्तित्व से जोड़ा है. NDA गठबंधन सरकार में शामिल पार्टी आजसू ने भी इसका कई जगहों पर विरोध किया है. श्री मुर्मू झारखण्ड के तमाम विरोधी दलों को एक मंच पर लाने का माहौल बना रहे है.

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *