दुमका। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बालीजोर में आयोजित प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उपायुक्त ने जिस प्रकार बालीजोर गांव को गोद लेकर वहां के विकास का कार्य किया है वह निष्चित ही अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से राज्य और देश का विकास सुनिश्चित है। सरकार ने लगभग 1000 गांव को आदर्श गांव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी तरह से विकास का कार्य अगर हो तो वह दिन दूर नहीं जब झारखंड के सभी गांव में विकास की बयार बहेगी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त द्वारा बहुत कम ही समय में इस गांव की तसवीर बदल दी गई है। गांव का आंगनबाड़ी केंद्र या फिर बच्चों के खेलने के लिए पार्क यह सभी न्यू झारखंड के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से बालीजोर की महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए बाली फुटवेअर का कार्य शुरू किया गया है इससे निसंदेह महिलाएं सशक्त और स्वावलंबी बनेंगी साथ ही पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चलेंगी। उन्होंने गांव को भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को शुभकामनायें देते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपील की कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवक युवतियाँ अपने अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें। ताकि सभी मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि आप का एकमत देश की पूरी तकदीर बदल सकती है। इस अवसर पर सांकेतिक रूप से लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर वितरित किया गया। स्वागत सम्बोधन उपायुक्त मुकेश कुमार ने किया।