उपराजधानी में आदिवासी बालाओं ने रैंप पर किया कैटवॉक, दिखाया अपना जलवा

दुमका। 21 फ़रवरी

राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2019 में गुरुवार को  जनजातीय फैशन शो का  आयोजन किया गया. जिसमें आदिवासी युवतियों ने परंपरागत परिधानों में रैम्प पर कैटवाक किया. और अपना जलवा दिखाया। मौके पर समाज  कल्याण मंत्री डॉ लुईस मराण्डी  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी संथाल समाज के थे जिन्हें आमतौर पर फैशन की दुनिया में पिछड़े माना जाता है.उन्होंने आज अपना जलवा दिखाकर ये साबित कर दिया की वो किसी से कम नहीं है। कल्याण  मंत्री ने  जनजातीय फैशन शो के आयोजन की काफी सराहना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सभी समाज की बेटियां आगे बढ़ रही है और हमारी सरकार चाहे वह राज्य की हो या केन्द्र की देश की बेटियों को अग्रिम पंक्ति में देखना चाहती है. मयूराक्षी नदी के तट पर आयोजित फैशन शो को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे. जब आदिवासी युवतियों ने रैम्प पर कैटवाक करते हुए अपना जलवा बिखेरा तो लोग झूमने लगे । साथ ही  मौके पर आदिवासी गायको ने भी महफिल में समां बांधा और लोगो को खूब लुभाया। मोके पर  अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव हिजला समिति के राकेश कुमार ने मंत्री को पौधा देकर स्वागत किया। मौके पर जज के रूप में अनाथसिया मुर्मू,शशिकांत मुर्मू,सनी स्टेनी मुर्मू,यश्वी, जेनिस शामिल हुए। फैशन शो की नोडल  पदाधिकारी प्रो अंजुला मुर्मू, सदस्य रजनी मुर्मू, सिकन्दर कुमार, शुशीला बेसरा, प्रो प्रतिभा टुडु एवम् अन्य सदस्य आदि मौजूद थे।

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *