पाकुड़: पहाड़िया बच्चों ने दिखाई अद्भुत चित्रकला की झलक, बाबूधन मुर्मू ने बच्चों को सम्मानित किया। शिक्षण सामग्री बांटे, कौशल्या ज्योति की ओर से बोन पोखरिया पहाड़िया मिशन में हुआ समारोह का आयोजन में एसडीओ साइमन मरांडी भी शामिल हुए।गांधी जयंती के अवसर पर हिरणपुर प्रखंड के बन पोखरिया पहाड़िया मिशन में छोटे-छोटे पहाड़ियां बच्चों ने अपनी अद्भुत चित्रकला प्रतिभा की झलक पेश की। और जंगल बचाओ जंगल बढ़ाओ का संदेश दिया। चित्रकला प्रतियोगिता और शिक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कौशल्या ज्योति न्यास की ओर से किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि पाकुड़ के अनुमंडल अधिकारी साइमन मरांडी और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व समाजसेवी बाबूधन मुर्मू थे। इस मौके पर बाबूधन मुर्मू ने प्रतिभाशाली बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल, कलम, और दैनिक जीवन में काम आने वाली मंजन, चप्पल समेत कई सामान वितरित किया। चित्रकारी प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने भागलिया। इस मौके पर बाबू धन मुर्मू ने कहा कि आदम पहाड़िया जनजाति के बच्चों में प्रतिभाएं छिपी रहती हैं जरूरत है उन प्रतिभाओं को उजागर करने की। उन्होंने कहा कि वे; पहाड़िया जनजाति के लोगों को हर संभव मदद करने को तत्पर रहते हैं। इस मौके पर अनुमंडल अधिकारी ने कहा कि पहाड़िया समाज में जागरूकता की बेहद जरूरत है। सरकार की कई योजनाएं चल रही है जिसका लाभ लेने के लिए उन्हें तत्पर होना होगा। सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली कौशल्या ज्योति जैसी संस्थाएं कमजोर और वंचित समाज के लिए कुछ करती है तो यह दूसरों को प्रेरणा देने वाली बात होती है। बाबू धन मुर्मू ने बच्चों के बीच मिठाई कभी वितरण किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र ने कहा कि पहाड़िया समाज के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी संस्था करीब ढाई दशक से काम कर रही है। डॉ सुरेंद्र ने कहा कि ऐसे सुदूरवर्ती इलाके में मिशन और फादर सुलेमान जनजाति के बच्चों के बीच शिक्षा कल भी जगाने का काम कर रहे हैं यह दूसरों को प्रेरित करने वाला है। स्वयंसेवी संस्थाओं को इससे प्रेरित होकर वंचित जमात के लोगों के लिए कुछ करना चाहिए।
पाकुड़ से विनोद कुमार दास की रिपोर्ट