मेक इन इण्डिया : एप्पल ने चेन्नई प्लांट में आईफोन 11 बनाना शुरू किया

भारत मोबाईल हैन्ड्सेट निर्माण मे विश्व मे दूसरे स्थान पर आता है। हैन्ड्सेट निर्माता जैसे शाओमी, सैमसंग पहले से ही भारत मे प्लान्ट लगा चुके है और निर्माण भी शुरू हो चुका है। लेकिन एप्पल आईफोन 11 पहली फ्लैग्शिप मोबाईल हैन्ड्सेट होगी जो भारत मे बनेगी। चेन्नई मे स्थित फ़ॉक्सकोन के प्लान्ट मे एप्पल अपने बहुचर्चित और सबसे नए आईफोन का निर्माण शुरू कर दिया है जो जल्द ही बाजार मे दिखेगी। चेन्नई का प्लान्ट पहले आईफोन एस ई बनाने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन बाद मे इस योजना को छोड़ कर आईफोन 11 के लिए तैयार किया गया। एप्पल बेंगलुरू के पास एक प्लान्ट मे आईफोन एस ई के निर्माण तैयारी कर रहा है। भारत मे निर्माण करने से एप्पल को आयात शुल्क मे 20% की बचत भी होगी।

फ़ॉक्सकोन पहले से ही एप्पल के आईफोन हैन्ड्सेट बना रही है जिसके प्लान्ट चीन मे है। फ़ॉक्सकोन दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक निर्माता है जो एप्पल के अलावा बहुत से ब्रांड के मोबाईल हैन्ड्सेट बनती है। एकोनॉमिक्स टाइम्स के एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल भारत मे निर्माण बढ़ाने और निर्यात करने की भी योजना बना रही है। साथ ही साथ चीन के प्लान्ट पर अपनी निर्भरता भी काम करना चाहती है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाईल हैन्ड्सेट बाजार है और आईफोन 11 देश के सबसे लोकप्रिय मोडेलों मे आता है। भारत सरकार ने मेक इन इण्डिया पहल के तौर पर घरेलू उत्पादन प्रोत्साहन योजना Production Linked Incentive (PLI) Scheme की शुरुआत की है। भविष्य मे हमे और भी विश्व-स्तरीय उत्पादों का देश मे निर्माण देखने को मिल सकता है।

Post Author: News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *